17
अयोध्या। इस साल अयोध्या में दीपोत्सव का आयोजन बेहद भव्य स्तर पर होगा, जिसकी अगुवाई मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे.राम की पैड़ी पर विशेष ग्रीन आतिशबाजी का शो आयोजित किया जाएगा, जो पर्यावरण की रक्षा को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। इस अवसर पर अयोध्या एक नया रिकॉर्ड स्थापित करेगा, जब 55 घाटों पर 28 लाख दीयों की रोशनी फैलाई जाएगी.
अवध विश्वविद्यालय ने इस आयोजन के लिए दीयों और स्वयंसेवकों की संख्या सुनिश्चित करते हुए अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है.
इस दीपोत्सव का उद्देश्य पर्यावरण-संरक्षण के साथ सांस्कृतिक धरोहर को बढ़ावा देना है, जिसे देखने के लिए देशभर से लोग आएंगे.