Home वाराणसी दर्दनाक सड़क हादसा : बलिया में पुलिसकर्मियों से भरी बस पलटी, 29 घायल, दस की हालत गंभीर

दर्दनाक सड़क हादसा : बलिया में पुलिसकर्मियों से भरी बस पलटी, 29 घायल, दस की हालत गंभीर

by Bhadaini Mirror
0 comments

बलिया I बलिया जिले के बैरिया थाना क्षेत्र में बिहार स्पेशल आर्म्स पुलिस के जवानों को ले जा रही बस पलटने से बड़ा हादसा हो गया, जिसमें 29 जवान घायल हो गए हैं। इनमें से दस जवानों की हालत गंभीर बताई जा रही है। बलिया के पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना।

यह हादसा देर रात चाँद दियर पेट्रोल पंप के पास हुआ, जब जवानों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। घायलों में से 19 जवानों को सोनबरसा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जबकि गंभीर रूप से घायल 10 जवानों को बलिया जिला अस्पताल में इलाज के लिए रेफर किया गया है।

एक घायल जवान ने बताया कि बस की स्थिति बेहद खराब थी, बस के चारों पहियों की हालत ठीक नहीं थी, जिस कारण बस पलट गई और सभी जवान पानी में गिर गए। ये सभी जवान बिहार के रोहतास जिले के डेहरी से दीपावली और छठ पूजा की ड्यूटी के लिए सिवान जा रहे थे।

पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने जिला अस्पताल में जाकर घायलों का हाल जाना और डॉक्टरों से बातचीत की। उन्होंने घायलों की उचित देखभाल सुनिश्चित करने के लिए चिकित्सकीय सुविधाएं भी मुहैया कराई

Social Share
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image

You may also like

Leave a Comment