17
उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा 2025 से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी सामने आई है। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने यूपी बोर्ड की परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान कर दिया है। अगले साल 24 फरवरी से 12 मार्च 2025 तक यूपी बोर्ड की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी।
इस बार कुल 54,38,597 छात्र-छात्राएं यूपी बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे।
परीक्षा की तारीखों की घोषणा
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 18 नवंबर को एक नोटिस जारी कर परीक्षा की तारीखों की घोषणा की। परीक्षाएं 12 कार्य दिवसों में संपन्न की जाएंगी। सबसे पहले हाई स्कूल की परीक्षा में हिंदी और इंटरमीडिएट की परीक्षा में सैनिक विज्ञान का पेपर होगा। यहां देखे पूरा शेड्यूल….