Home वाराणसी ऑनलाइन ठगी का शिकार हुए व्यक्ति को वाराणसी की साइबर क्राइम सेल ने लौटाए ₹1,83,300 लाख, पीड़ित ने पुलिस का जताया आभार

ऑनलाइन ठगी का शिकार हुए व्यक्ति को वाराणसी की साइबर क्राइम सेल ने लौटाए ₹1,83,300 लाख, पीड़ित ने पुलिस का जताया आभार

by Bhadaini Mirror
0 comments

वाराणसी। साइबर अपराधों के खिलाफ जारी पुलिस की मुहिम एक बार फिर रंग लाई है। लालपुर निवासी विपिन कुमार को ऑनलाइन धोखाधड़ी में खोई हुई पूरी धनराशि ₹1,83,300 वापस मिल गई है। यह कार्यवाही पुलिस आयुक्त के कुशल निर्देशन और अपराध शाखा कमिश्नरेट वाराणसी की साइबर अपराध सेल की तत्परता का परिणाम है।

19 नवंबर 2024 को शिकायतकर्ता विपिन कुमार ने साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि उन्हें गेल (Gas Authority of India Limited) का लोगो लगे एक व्हाट्सएप नंबर से मैसेज मिला। इस मैसेज में उनके गैस बिल को अपडेट न करने की चेतावनी दी गई थी और एक ऐप डाउनलोड करने को कहा गया। शिकायतकर्ता ने दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए ऐप इंस्टॉल कर लिया, जिसके बाद उनका मोबाइल हैक हो गया और ₹1,83,300 की ठगी हो गई।

शिकायत दर्ज होते ही साइबर सेल की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए विभिन्न मर्चेंट बैंक से संपर्क किया। प्रभावी पत्राचार और वार्ता के माध्यम से धोखाधड़ी की गई पूरी राशि को वापस दिलाने में सफलता प्राप्त की गई।

शिकायतकर्ता ने व्यक्त किया आभार

अपनी धनराशि वापस पाकर शिकायतकर्ता ने पुलिस विभाग की भूरि-भूरि प्रशंसा की और साइबर सेल को धन्यवाद पत्र सौंपा।

साइबर क्राइम से बचाव के लिए सलाह

साइबर सेल ने नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी है और किसी भी अज्ञात नंबर या लिंक पर भरोसा न करने की चेतावनी दी है। ऑनलाइन लेनदेन के दौरान जागरूकता और सतर्कता बेहद जरूरी है।

Social Share
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image

You may also like

Leave a Comment