Home यूपी संभल में बाल-बाल बची योगी की मंत्री गुलाब देवी : सुरक्षा में हुई बड़ी चूक, नशे में धुत युवक ने किया पथराव

संभल में बाल-बाल बची योगी की मंत्री गुलाब देवी : सुरक्षा में हुई बड़ी चूक, नशे में धुत युवक ने किया पथराव

by Ankita Yadav
0 comments

उत्तर प्रदेश के संभल जिले में कैबिनेट मंत्री गुलाब देवी की सुरक्षा में बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। चंदौसी रेलवे स्टेशन पर एक युवक ने उनकी गाड़ी पर पत्थर फेंक दिया, जिससे वाहन क्षतिग्रस्त हो गया और शीशा टूट गया। घटना के तुरंत बाद जीआरपी ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान बदायूं जिले के फैजगंज वेहटा थाना क्षेत्र के निवासी अंशुल के रूप में हुई है। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

Ad Image
Ad Image

मंत्री ट्रेन के इंतजार में गाड़ी में बैठी थीं

मामला सोमवार देर शाम का है, जब उत्तर प्रदेश सरकार की मंत्री गुलाब देवी चंदौसी रेलवे स्टेशन पहुंची थीं। उन्हें प्रयागराज जाने के लिए ट्रेन पकड़नी थी। ड्राइवर सत्यवीर उन्हें स्टेशन छोड़ने आया था। वहां पहुंचने पर पता चला कि ट्रेन लेट है, इसलिए मंत्री अपनी गाड़ी में बैठकर ट्रेन का इंतजार कर रही थीं।

Ad Image
Ad Image

इसी दौरान पहले से स्टेशन परिसर में मौजूद आरोपी अंशुल ने अचानक उनकी गाड़ी पर पत्थर फेंका।

Ad Image
Ad Image
Ad Image

शीशा टूटने से मची अफरा-तफरी

इस पथराव से मंत्री की गाड़ी का शीशा टूट गया। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। रेलवे स्टेशन पर तैनात जीआरपी के जवानों ने तुरंत सुरक्षा व्यवस्था संभालते हुए मंत्री को गाड़ी से निकालकर स्टेशन के भीतर सुरक्षित पहुंचाया। साथ ही घेराबंदी कर आरोपी को मौके पर ही पकड़ लिया।

Ad Image
Ad Image

आरोपी शराब के नशे में था

जीआरपी के अधिकारियों ने बताया कि इस वारदात के पीछे फिलहाल कोई स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है। हालांकि शुरुआती पूछताछ में यह पता चला है कि आरोपी किसी बात को लेकर मंत्री गुलाब देवी से नाराज था। घटना के वक्त वह शराब के नशे में धुत था। पुलिस आरोपी से और जानकारी जुटाने में लगी है।

Ad Image

Social Share

You may also like

Leave a Comment