Home Uncategorized बुर्का पहनी महिला ने बच्ची को छोड़ा था लावारिस, सीसीटीवी की तस्वीर आई सामने…

बुर्का पहनी महिला ने बच्ची को छोड़ा था लावारिस, सीसीटीवी की तस्वीर आई सामने…

by Bhadaini Mirror
0 comments

वाराणसी वाराणसी, भदैनी मिरर। बीएचयू अस्पताल के बाल रोग विभाग में शनिवार सुबह लावारिस हालत में मिले नवजात बच्ची के मामले में प्रॉक्टोरियल बोर्ड और पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज हाथ लगा है. चीफ प्रॉक्टर प्रोफेसर शिव प्रकाश सिंह का कहना है की सीसीटीवी में बुर्का पहने एक महिला बच्ची को आती है. मामले की जांच जारी है.

उधर, जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह 6:53 बजे एक बुर्का पहनी महिला गोद में बच्ची को लेकर अस्पताल में तेजी से आती है और कुर्सी पर बच्ची को रखकर तेजी से निकल जाती है. जिस समय बच्ची को महिला कुर्सी पर रखती है इक्का-दुक्का लोग आते-जाते दिखाई देते है. सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद प्रॉक्टोरियल बोर्ड और लंका पुलिस सक्रिय हो गई है. पुलिस ने रविवार को ही प्रकरण में मेडिकल ऑफिसर की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ आईपीसी की धारा 317 में मुकदमा पंजीकृत किया था.

बता दें, एक बच्ची लावारिस हालत में काल विभाग के सामने टीनशेड के नीचे कुर्सी पर चार कपड़ों में लिपटी मिली थी. बच्ची का रोना सुनकर एमआरआई अक्ष में तैनात शहनवाज ने बच्ची को गले लगाया था और फिर सुरक्षाकर्मियों को सौंप दिया था. बच्ची का इलाज पीआईसीयू में चल रहा है. बच्ची को निमोनिया और पीलिया की शिकायत है.

Social Share
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image

You may also like

Leave a Comment