Home वाराणसी उत्तर प्रदेश सरकार ने एक नवंबर को किया सार्वजनिक अवकाश घोषित

उत्तर प्रदेश सरकार ने एक नवंबर को किया सार्वजनिक अवकाश घोषित

by Bhadaini Mirror
0 comments

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने दिवाली के अवसर पर एक नवंबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया है, जिससे सरकारी कर्मचारियों को राहत मिली है. दिवाली इस वर्ष 31 अक्टूबर को मनाई जाएगी और पहले इस दिन सरकारी कार्यालयों के खुले रहने की योजना थी. हालांकि, बुधवार को सरकार ने यह फैसला बदलते हुए एक नवंबर को सार्वजनिक अवकाश का ऐलान किया.

इस घोषणा के चलते प्रदेश के विभिन्न सरकारी कार्यालय और माध्यमिक स्कूल एक नवंबर को बंद रहेंगे.पहले केवल प्राथमिक विद्यालयों में 30 अक्तूबर से 3 नवंबर तक छुट्टी घोषित की गई थी, जबकि माध्यमिक विद्यालयों में 30-31 अक्टूबर की छुट्टी थी. एक नवंबर को स्कूल खुलने के बाद दो नवंबर को गोवर्धन पूजा के लिए फिर छुट्टी थी, जिससे शिक्षकों की असंतुष्टि और छात्रों व अभिभावकों की परेशानियाँ बढ़ रही थीं.

इसके अलावा, प्रमुख ज्योतिषाचार्यों ने दीपावली के पूजन समय को लेकर चल रहे भ्रम को समाप्त कर दिया है। उनके अनुसार, 31 अक्टूबर को दीपावली का पर्व मनाना बेहतर रहेगा. सूर्यास्त के बाद डेढ़ घंटे का लक्ष्मी और गणेश पूजा का शुभ मुहूर्त शाम 6:48 से रात 8:18 बजे तक रहेगा, जो पूजा के लिए अनुकूल समय है.

इस संबंध में केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के आचार्यों और विभिन्न राज्यों के प्रमुख ज्योतिषाचार्यों की ऑनलाइन बैठक हुई, जिसमें दीपावली के मुहूर्त पर चर्चा कर इसे 31 अक्टूबर को मनाने का सुझाव दिया गया

Social Share
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image

You may also like

Leave a Comment