Home वाराणसी सकुशल संपन्न हुई पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा, जिलाधिकारी ने किया परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण

सकुशल संपन्न हुई पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा, जिलाधिकारी ने किया परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण

by Ankita Yadav
0 comments

वाराणसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से जिले के 49 केंद्रों पर आयोजित सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा सकुशल संपन्न हुई। जिलाधिकारी एस राजलिंगम द्वारा शहर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ने सकुशल परीक्षा सम्पन्न कराने का लिए दूरभाष के माध्यम से भी पूरे जिले में आयोजित हो रही परीक्षा पर नजर बनाये रखी।

जिलाधिकारी द्वारा जेपी मेहता नगर निगम इंटर कॉलेज तथा कटिंग मेमोरियल इंटर कालेज का निरीक्षण किया गया तथा आयोजित हो रही पीसीएस परीक्षा की सुचिता का जायजा लिया गया। उन्होंने वहां स्टेटिक मजिस्ट्रेट व केंद्र व्यवस्थापक से परीक्षा से जुड़ी जानकारी ली और कंप्यूटर कक्ष में जाकर सभी कक्षों में संचालित सीसीटीवी कैमरों से निगरानी को लेकर आश्वस्त हुए कि सभी व्यवस्थाएँ मुकम्मल है।

बता दें कि परीक्षा को सकुशल व पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन की ओर से व्यापक इंतजाम किया गया था। सभी केंद्रों पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक और सह-केंद्र व्यवस्थापकों की तैनाती करते हुए पूरी सख्ती से परीक्षा कराने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिए थे।

गौरतलब है कि आज आयोजित हो रही सिविल सेवा (प्रारम्भिक) परीक्षा में जिले में पंजीकृत कुल 22656 अभ्यर्थियों में प्रथम पाली में सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे तक 10816 अभ्यर्थी उपस्थित तथा 11840 अभ्यर्थी अनुपस्थित पाये गये तथा द्वितीय पाली दोपहर 2.30 बजे से 4.30 बजे में 10741 अभ्यर्थी उपस्थित और 11915 अभ्यर्थी अनुपस्थित पाये गये। इस प्रकार प्रथम पाली में 47.74% तथा द्वितीय पाली में 47.40 प्रतिशत उपस्थिति रही।

Social Share
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image

You may also like

Leave a Comment