Home वाराणसी वाराणसी कैंट स्टेशन पर अफसरों ने संभाला मोर्चा, सर्कुलेटिंग एरिया नो व्हीकल जोन, बिहार-अयोध्या-प्रयागराज के लिए होल्डिंग एरिया निर्धारित

वाराणसी कैंट स्टेशन पर अफसरों ने संभाला मोर्चा, सर्कुलेटिंग एरिया नो व्हीकल जोन, बिहार-अयोध्या-प्रयागराज के लिए होल्डिंग एरिया निर्धारित

by Bhadaini Mirror
0 comments

वाराणसी, भदैनी मिरर। दिल्ली भगदड़ के बाद प्रयागराज महाकुंभ-2025 के उलट प्रवाह की भीड़ और आगामी शिवरात्रि को आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को लेकर मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा, डीआरएम लखनऊ डिविजन सतीश कुमार, पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल, जिलाधिकारी एस. राजलिंगम, अपर पुलिस आयुक्त डॉ एस चनप्पा ने कैंट स्टेशन पर बैठक कर स्टेशन परिसर का निरीक्षण किया. रेलवे, प्रशासनिक और पुलिस के संयुक्त बैठक में आगामी 12 दिनों के लिए विशेष स्कीम लागू की गई है.

Ad Image
Ad Image

होल्डिंग एरिया बनाने का निर्णय

Ad Image
Ad Image

मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने कहा कि संयुक्त बैठक में कई तरह के निर्णयों पर सहमति बनी है. रेगुलर आरक्षण वाले यात्रियों को कोई असुविधा न हो इसके लिए भी ध्यान दिया जा रहा है. रेलवे स्टेशन का मेन एरिया बिहार जाने वाले लोगों के लिए बहुत बड़ा होल्डिंग एरिया बनाया जाएगा, इसके साथ ही स्टाफ कॉलोनी वाले एरिया को अयोध्या जाने के लिए बनाया जाएगा. कुंभ जाने वाले यात्रियों के लिए मालगोदम एरिया में होल्डिंग एरिया बनाया जाएगा. इसके साथ ही प्लेटफॉर्म पर जाने और उतरने के लिए भी फूट ओवरब्रिज निर्धारित किए जाएंगे.

Ad Image
Ad Image
Ad Image

कैंट स्टेशन बना नो व्हीकल जोन

Ad Image
Ad Image

मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने बताया कि पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर डायवर्जन का निर्णय लिया गया है. कैंट फ्लाईओवर के नीचे से स्टेशन आने वाले रास्ते पर भी आरपीएफ, जीआरपी ने बैरिकेडिंग की है. पैदल यात्रियों, आकस्मिक सेवाएं और दिव्यांगों की आवाजाही पर छूट रहेगी.

Ad Image

तीन से चार गुना बढ़ी भीड़

एडीआरएम ने बताया कि कैंट स्टेशन पर सामान्य तौर पर 1 लाख लोगों की आवाजाही होती है. वर्तमान समय में यह संख्या तीन से चार गुना ज्यादा है.बता दें, वर्तमान समय में सामान्य से लेकर एसी कोच तक की स्थिति एक जैसी है.डीआरएम लखनऊ डिविजन सतीश कुमार द्वारा अधिकारियों को स्टेशन की व्यवस्थाओं से अवगत कराया गया. इस दौरान एडीएम सिटी आलोक वर्मा, स्टेशन अधीक्षक अर्पित गुप्ता समेत प्रशासन, पुलिस तथा रेलवे के अधिकारी उपस्थित रहे.

Social Share

You may also like

Leave a Comment