वाराणसी, भदैनी मिरर। बड़े गृहकर बकायेदारों (Big house tax defaulters) पर लगातार नगर निगम वाराणसी (Municipal Corporation Varanasi) ने कड़ाई कर रहा है. गुरुवार को आदमपुर जोन में संयुक्त नगर आयुक्त कृष्ण चंद्र के नेतृत्व में 6 बड़े गृहकर बकायेदारों पर कार्यवाही करते हुए भवन को सील कर तालाबंदी की गई है. यह कार्यवाही आदमपुर जोन के दोषीपुरा, चौकाघाट, जैतपुरा क्षेत्रों में की गयी.
नगर निगम ने मसूद अली, मो0 मसी मो0 जबी, आबिद हुसैन, राहत हुसैन, लक्ष्मीना देवी, जितेन्द्र प्रसाद, अशोक कुमार का भवन शामिल है. इन सभी भवनों पर कुल 4.76 लाख का गृहकर बकाया है. नगर निगम ने बताया कि द्वारा कई बार नोटिस देने के बावजूद भी इन भवन स्वामियों के द्वारा गृहकर जमा नही किया जा रहा था.
आज के तालाबंदी की कार्यवाही में मुख्य कर निर्धारण अधिकारी राकेश कुमार सोनकर, राजस्व विभाग की टीम इत्यादि लोग उपस्थित थे. नगर आयुक्त ने गृहकर के बकायेदार भवन स्वामी से अपील की गई है कि वे अपने भवन का गृहकर शीघ्र जमा कर दें, अन्यथा उनके विरूद्ध नियमानुसार कड़ी कार्यवाही की जायेगी.