वाराणसी। मोहनसराय ट्रांसपोर्ट नगर किसान आंदोलन के प्रमुख नेता कृष्ण प्रसाद पटेल उर्फ छेदी बाबा की स्मृति में उनके पैतृक आवास बैरवन में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में किसानों और सामाजिक संगठनों का जनसैलाब उमड़ा। मोहनसराय किसान संघर्ष समिति के तत्वावधान में आयोजित इस सभा में किसानों के वैधानिक अधिकारों के लिए संघर्ष का संकल्प लिया गया।
सभा में कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं उत्तर प्रदेश के सहप्रभारी राजेश तिवारी ने छेदी बाबा को एक सच्चा योद्धा और आंदोलनकारी बताया। उन्होंने कहा, “कांग्रेस पार्टी छेदी बाबा के सपनों को साकार करने और किसानों को उनके अधिकार दिलाने के लिए सड़क से सदन तक संघर्ष करेगी।”
किसानों के संघर्ष को लेकर लिया गया संकल्प
किसान नेता और मोहनसराय आंदोलन के मुख्य संरक्षक विनय शंकर राय “मुन्ना” ने कहा, “छेदी बाबा ने निडरता और समर्पण के साथ किसानों के अधिकारों के लिए आजीवन संघर्ष किया। उनकी याद में आज यहां उपस्थित हजारों किसानों ने अपने नेता को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की।”
सभा में सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता आकाश काकड़े ने भी हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि छेदी बाबा ने किसानों के हित में जो आंदोलन शुरू किया था, उसे हर हाल में मुकाम तक पहुंचाया जाएगा।
श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित किसानों और नेताओं ने छेदी बाबा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। सभा का संचालन विनय शंकर राय “मुन्ना” ने किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव राजेश तिवारी, सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता आकाश काकड़े, कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेश्वर सिंह पटेल, युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव अरुणेश सिंह “अन्नू”, जिला पंचायत सदस्य दर्शन यादव, और सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।
सभा में यह भी निर्णय लिया गया कि छेदी बाबा के अधूरे सपने को पूरा करने के लिए सभी किसान और नेता मिलकर प्रयास करेंगे। सभा में मौजूद नेताओं और किसानों ने कहा कि छेदी बाबा का संघर्ष उन्हें वैधानिक हक दिलाने की प्रेरणा देता रहेगा।