Home Uncategorized वाराणसी: कार सवार मारपीट मामले में पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने की मांग, पुलिस कर रही एकतरफा कार्रवाई

वाराणसी: कार सवार मारपीट मामले में पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने की मांग, पुलिस कर रही एकतरफा कार्रवाई

by Bhadaini Mirror
0 comments

वाराणसी। हैदराबाद गेट के पास रविवार की देर शाम कार सवार द्वारा हुई मारपीट मामले में पूर्व आईपीएस अधिकारी और आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने ट्विट कर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि पुलिस एकतरफा कार्रवाई कर रही है. उन्होंने घटना को लेकर एक वीडियो भी ट्वीट किया है.

अमिताभ ठाकुर ने ट्वीट कर मांग की है कि उन्हें दी गई जानकारी अनुसार रविवार रात 9 बजे गाड़ी सटने के विवाद में चितईपुर थाना क्षेत्र में पुलिस के सामने मारपीट की. उल्टे पीड़ित पर FIR कराया. कल से पीड़ित थाने में बैठा है. वहीं, इस मामले में रविवार रात ही पुलिस ने हिरासत में लिया था.

बता दें, आरोप है कि हैदराबाद गेट के पास रविवार की देर शाम कार सवार नरिया वार्ड की पार्षद सुशीला देवी और पार्षद प्रतिनिधि बेटे राजीव पटेल की मनबढ़ों पिटाई कर दी. इस घटना से आक्रोशित भाजपा नेताओं ने घटना स्थल पर पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया. चितईपुर पुलिस ने किसी तरह समझा- बुझाकर शांत कराया. पुलिस के अनुसार सीसी कैमरे से आरोपियों की पहचान कराई जा रही है. राजीव पटेल ने पुलिस को बताया कि वह कार से हाईवे से अपनी मां पार्षद सुशीला देवी के साथ घर लौट रहे थे.

Social Share
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image

You may also like

Leave a Comment