वाराणसी, भदैनी मिरर। पिछले कुछ दिनों से मंदिरों में स्थापित श्री सांई प्रतिमा को हटाने और उसको वरुणा और गंगा में प्रवाहित करने का मामला तुल पकड़ता जा रहा है. एक ओर जहां सांई भक्त है तो दूसरी ओर प्रतिमा हटाने वाला एक गुट. गुरुवार को श्री सांई सेवक संस्थान जिला मुख्यालय पहुंचकर पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल से मुलाकात की. बताया कि आगामी दिनों से त्यौहार का माहौल है, ऐसे में इस घृणित कृत्य को रोका जाए जिससे शहर का कानून-व्यवस्था सुदृण रहे.
उधर, माहौल खराब होने से पहले ही वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने अजय शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है. अजय शर्मा के खिलाफ चौक थाने में BNS की धारा 299, 298, 353(2), 333 और 196 के तहत अभियोग पंजीकृत हुआ है. सांई भक्तों ने कहा कि आरोपी के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई हो. पिछले दो-तीन दिनों में शहर का माहौल बिगाड़ने के क्रम में कुछ प्रमुख मंदिर से प्राण प्रतिष्ठित प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर वरूणा एवं गंगा नदी में प्रवाहित कर रहे है चूंकि ये सरासर सांई भक्तो की आस्था से खिलवाड़ किया जा रहा है.
थानों से करवाएं मॉनिटरिंग
सांई भक्तों ने कहा कि शहर के 72 सांई मंदिरों में सुरक्षा गार्ड की व्यवस्था पुलिस प्रशासन करें, ताकि कानून- व्यवस्था बिगाड़ने वालों का मंशा पूरा न हो. उन्होंने कहा कि स्थानीय थानों को यह निर्देश दिया जाए कि वह लगातार मॉनिटरिंग करें और ऐसी गतिविधि को रोके. ज्ञापन सौंपने के बाद भक्तों की मंडली ने कहा कि ऐसी हरकतों से हम सांई भक्त मर्माहत है. जहां-जहां से प्रतिमा क्षतिग्रस्त करके हटाई गई है, हम लोग उन-उन थानों में प्राथमिकी दर्ज करवाएंगे.
ज्ञापन सौंपने वालों में सोनारपुरा के साई मंदिर के महंत विनोद कुमार पाण्डेय, संत रघुवर नगर के अभिषेक श्रीवास्तव, लोहा मंण्डी से रजनीश कनौजिया, नदेसर से डॉ० अखिलेश सिंह, संकटमोचन से बबलू, बेनीपुर से गीता द्विवेदी, पियरी से बनवारी यादव, नाटी इमली से प्रदीप राय एवं साई भक्त आशुतोष केशरी, मुन्ना चौरसिया, मनोज कुमार गुप्ता, पंडित अखिलेश तिवारी, समर घोस, प्रमोद गुप्ता, विष्णु गौतम आदि लोग मौजुद रहे