वाराणसी, भदैनी मिरर। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल महिला सशक्तिकरण हेतु चलाए जा रहे “निडर” कार्यक्रम के समापन में शनिवार को शामिल हुए. उन्होंने इस दौरान बच्चियों को उनके अधिकार, कानून के साथ ही साइबर क्राइम को लेकर जागरूक किया. बताया कि आप मोबाइल में किसी भी अनजान लिंक को क्लिक न करें, इससे आपका फोन हैक हो सकता है. आप किसी भी व्यक्ति से ओटीपी, पिन, सीवीवी नम्बर शेयर न करें.
पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने जोर देते हुए कहा कि साइबर अपराधी इन दिनों डिजिटल अरेस्ट (घर के बाहर न निकले का निर्देश) कर रहे है. जिसमें साइबर अपराधी वीडियो कॉल पर फर्जी पुलिस स्टेशन में पुलिस ऑफिसर को बैठा दिखाकर लोगो को ठगते है. ऐसी कोई वीडियो कॉल आने पर स्थानीय पुलिस से सम्पर्क करें. इसी प्रकार साइबर अपराधी आपके द्वारा भेजे गए पार्सल में ड्रग्स मिले हैं ऐसा बताकर फर्जी पुलिस बन पैसा आपके अकाउंट से निकाल ले रहे है. ऐसे कॉल पर जबाव न दें.
सीपी ने कहा कि साइबर अपराधी लाटरी, गिफ्ट, क्रिप्टो करेंसी में निवेश कर कई गुना रिर्टन देने का लालच देकर, लोगो का पैसा हड़प ले रहे है. इन सबसे बचे. इसके अलावा उन्होंने कहा कि बच्चियां व महिलाए अपने साथ हो रहे किसी अपराध पर चुप्पी न साधे, सीधे पुलिस को 1090 नम्बर या 112 नम्बर पर सूचना दें. अपराधी की शिकायत न करने पर अपराधी का हौसला बढ़ता है और भविष्य में गम्भीर अपराध को अन्जाम दे सकता है. 1090 पर केवल महिला पुलिसकर्मी ही शिकायत सुनती है व आपके कहीं जाए बिना अपराधी पर कार्यवाही हो जाती है. इसी प्रकार 112 पर कॉल करने पर 7-8 मिनट में पुलिस की गाड़ी मदद हेतु आपके पास आ जाती है. बताया कि प्रत्येक थाने पर महिला हेल्प डेस्क बनायी गयी है जहाँ महिलाओं की समस्या केवल महिला पुलिस कर्मी ही सुनती है. आप थाना जाने से भी न हिचके.
यदि कहीं छेड़खानी की शिकायत प्राप्त होती है तो तत्काल एण्टी-रोमियो टीम प्रभारी एडीसीपी ममता रानी चौधरी से तत्काल सम्पर्क करें. टीम गोपनीय रूप से कार्य कर अराजक तत्वों को गिरफ्तार करेगी