वाराणसी। युवा उद्यमी और फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मंडल वाराणसी के जिला अध्यक्ष अमित शेवारमानी को सर्वसम्मति से श्रीनगर क्षेत्र विकास समिति का अध्यक्ष चुना गया। रविवार को हुए इस निर्णय के बाद शुक्रवार को उन्होंने अपनी नई कार्यकारिणी की घोषणा की। नया पदभार संभालने के बाद अमित शेवारमानी ने सभी पदाधिकारियों और सदस्यों का आभार व्यक्त किया।
उन्होंने कहा, “समिति द्वारा दिए गए इस दायित्व का पूरी ईमानदारी और निष्ठा से पालन करूंगा। श्रीनगर क्षेत्र के विकास और लोगों की सेवा के लिए हरसंभव प्रयास करूंगा। दिन हो या रात, क्षेत्रवासियों के सुख-दुख में सदैव उनके साथ रहूंगा।”
नई कार्यकारिणी की मुख्य जिम्मेदारियां:
अध्यक्ष: अमित शेवारमानी
उपाध्यक्ष: रवि सर्राफ, मनीष कपूर, मनोज अग्रवाल
महामंत्री: योगेश रूपानी
उपमंत्री: विक्की खेमानी
कोषाध्यक्ष: आनंद खंडेवाल
सांस्कृतिक मंत्री: संतोष अग्रवाल (मामा)
मीडिया प्रभारी: दीपक अग्रवाल
कार्यकारिणी सदस्य: विक्की कपूर, एस.एन. श्रीवास्तव, मनीष केशरी, अमित बरनवाल, रोहित केजरीवाल, सौरभ गोयल, सुमित नंदवानी, विपिन गुजराती, कमलेश अग्रवाल, कुमार जगवानी, पवन लालवानी, अहलूवालिया जी, कलमजी, दीपक केशरवानी, रामेश्वर चौरसिया और लादी जी।
अमित शेवारमानी की उपलब्धियां:
अमित शेवारमानी इससे पहले भी अपनी सक्रियता और सामाजिक कार्यों के लिए पहचाने जाते हैं। वह उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक द्वारा सम्मानित भी हो चुके हैं।
इस मौके पर संरक्षक राजेंद्र गुप्ता, अजय अग्रवाल, मोतीलाल खट्टर, विजय मोदी, केके शर्मा, रतनलाल, श्याम खेमानी, पप्पू बत्रा, सुदामा केसवानी, बालचंद, रवि शंकर, डॉ. गौरव गुप्ता सहित समिति के अन्य पदाधिकारी और क्षेत्रवासी मौजूद थे।