वाराणसी,भदैनी मिरर। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल की चेतावनी के बाद भी अतिक्रमण हटवाने और जाम को लेकर लापरवाही बरतने पर चौकी प्रभारी रोडवेज रविकान्त मलिक को निलंबित कर दिया है. पुलिस कमिश्नर खुद शहर क्षेत्र में अत्यधिक जाम वाले स्थानों का सोमवार को निरीक्षण किया. निरीक्षण में पुलिस कमिश्नर ने पाया कि दरोगा रविकान्त मलिक यातायात व्यवस्था के सुचारू संचालन में कोई रूचि नहीं ले रहे है. उनके क्षेत्र में ट्रैफिक जाम, अवैध अतिक्रमण, मुख्य सड़क पर सवारियों को उतारना-चढ़ाना, ऑटो का बेतरतीब खड़े होने की कमियां रही.
पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल सोमवार को कार्रवाई के मूड में रहे. उन्होंने यातायात निरीक्षक पंकज कुमार तिवारी व यातायात निरीक्षक लंका अरूण कुमार तिवारी को अपने-अपने क्षेत्र में यातायात व्यवस्था के सुचारू संचालन में कोई रूचि न लेने जिससे क्षेत्र में जाम की समस्या बनी रही के कारण यातायात मुख्यालय से सम्बद्ध कर दिया. यातायात व्यवस्था के दृष्टिगत सड़को पर प्रभावी किए जाने हेतु वन-वे, यू- टर्न व कट बन्द करने आदि का स्थलीय भ्रमण कर निर्देश दिए.
पुलिस आयुक्त ने गिलट बाजार, चौका घाट, गोलगड्डा, सप्तसागर मण्डी, मच्छोदरी, भदऊ चुंगी स्थानों पर लगातार जाम की शिकायत मिलने पर सम्बन्धित चौकी प्रभारियों को फटकार लगाई और चेतावनी देते हुए तत्काल सुधार के निर्देश दिए. सीपी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि व्यवसायिक प्रतिष्ठानों व अस्पतालों के आसपास सड़कों पर वाहन न खड़े हो. उन्होंने एक बार फिर चेताया कि जाम लगने पर सम्बन्धित थाना प्रभारी के साथ ही चौकी प्रभारी पर भी कार्यवाही होगी. उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों से अतिक्रमण हटाया गया है वहां अतिक्रमण की पुनरावृत्ति न होने पाए, इसके लिए उन स्थलों पर चेतावनी बोर्ड व बैरिकेट लगाकर नियमित निगरानी की जाए. निरीक्षण के दौरान इस दौरान अपर पुलिस उपायुक्त यातायात राजेश कुमार पाण्डेय, सहायक पुलिस आयुक्त यातायात व सम्बन्धित थाना प्रभारी/चौकी प्रभारी उपस्थित रहे.