Home वाराणसी BHU के छात्र ने I Am Sorry लिखकर लगा ली फांसी, पढ़ाई को लेकर था परेशान

BHU के छात्र ने I Am Sorry लिखकर लगा ली फांसी, पढ़ाई को लेकर था परेशान

by Bhadaini Mirror
0 comments

वाराणसी, भदैनी मिरर। सिर गोवर्धनपुर (लंका) क्षेत्र में शुक्रवार को बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) के 22 वर्षीय छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना मिलते ही लंका पुलिस मौके पर पहुंचे. इंस्पेक्टर लंका शिवाकांत मिश्र ने फॉरेंसिक टीम को बुलवाकर कमरे की तलाशी ली. वह बीए थर्ड ईयर (इकोनॉमी) का छात्र था.

Ad Image
Ad Image

सिमराही बाजार थाना राघोपुर जिला सुपौल बिहार निवासी अभिनंदन सीर गोवर्धनपुर के योगधाम नगर कॉलोनी में किराए के कमरे में रहता था. पिछले सप्ताह उसकी परीक्षा खत्म हुई थी. बीएचयू से एमए कर रही अभिनंद की बहन ने फोन किया तो उसने फोन नहीं उठाया. काफी बार प्रयास के बाद भी फोन की प्रतिक्रिया न मिलने पर मकान मालिक को सूचना दी. दरवाजा खटखटाया गया तो भी कोई हलचल नहीं हुई. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई.

Ad Image
Ad Image

इंस्पेक्टर लंका शिवाकांत मिश्र को आसपास के कमरे में रहने वालों ने बताया कि अभिनंदन दोपहर से ही कमरे से बाहर नहीं निकला. मौके पर पहुंची बहन ने बताया कि वह पिछले कुछ दिनों से पढ़ाई को लेकर काफी चिंतित था. पिता बिहार में ही नौकरी करते हैं. पांच बहनों में अभिनंदन सबसे छोटा था.प्रभारी निरीक्षक लंका को भी प्रारंभिक जांच में पता चला कि अभिनंदन पिछले चार-पांच दिनों से पढ़ाई को लेकर काफी चिंतित था, वह इधर विश्वविद्यालय भी नहीं जा रहा था. पुलिस ने युवक के कमरे की तलाशी ली तो एक कॉपी में “I Am Sorry” लिखा मिला.

Ad Image
Ad Image
Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment