वाराणसी, भदैनी मिरर। सिर गोवर्धनपुर (लंका) क्षेत्र में शुक्रवार को बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) के 22 वर्षीय छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना मिलते ही लंका पुलिस मौके पर पहुंचे. इंस्पेक्टर लंका शिवाकांत मिश्र ने फॉरेंसिक टीम को बुलवाकर कमरे की तलाशी ली. वह बीए थर्ड ईयर (इकोनॉमी) का छात्र था.
![Ad Image](https://bhadainimirror.com///wp-content/uploads/2024/11/ad8.jpg)
![Ad Image](https://bhadainimirror.com///wp-content/uploads/2024/11/Navnita.ad777.jpg.png)
![Bal](https://bhadainimirror.com/wp-content/uploads/2024/12/image-6.png)
सिमराही बाजार थाना राघोपुर जिला सुपौल बिहार निवासी अभिनंदन सीर गोवर्धनपुर के योगधाम नगर कॉलोनी में किराए के कमरे में रहता था. पिछले सप्ताह उसकी परीक्षा खत्म हुई थी. बीएचयू से एमए कर रही अभिनंद की बहन ने फोन किया तो उसने फोन नहीं उठाया. काफी बार प्रयास के बाद भी फोन की प्रतिक्रिया न मिलने पर मकान मालिक को सूचना दी. दरवाजा खटखटाया गया तो भी कोई हलचल नहीं हुई. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई.
![Ad Image](https://bhadainimirror.com///wp-content/uploads/2024/11/ad3.jpg)
![Ad Image](https://bhadainimirror.com///wp-content/uploads/2024/11/ad6.jpg)
इंस्पेक्टर लंका शिवाकांत मिश्र को आसपास के कमरे में रहने वालों ने बताया कि अभिनंदन दोपहर से ही कमरे से बाहर नहीं निकला. मौके पर पहुंची बहन ने बताया कि वह पिछले कुछ दिनों से पढ़ाई को लेकर काफी चिंतित था. पिता बिहार में ही नौकरी करते हैं. पांच बहनों में अभिनंदन सबसे छोटा था.प्रभारी निरीक्षक लंका को भी प्रारंभिक जांच में पता चला कि अभिनंदन पिछले चार-पांच दिनों से पढ़ाई को लेकर काफी चिंतित था, वह इधर विश्वविद्यालय भी नहीं जा रहा था. पुलिस ने युवक के कमरे की तलाशी ली तो एक कॉपी में “I Am Sorry” लिखा मिला.
![Ad Image](https://bhadainimirror.com///wp-content/uploads/2024/11/bhadainimirror.jpg)
![Ad Image](https://bhadainimirror.com///wp-content/uploads/2024/11/ad4.jpg)
![Ad Image](https://bhadainimirror.com///wp-content/uploads/2024/11/ad2.jpg)