Home वाराणसी सुष्मिता सिंह आत्महत्या प्रकरण: नर्सिंग कॉलेज के डायरेक्टर पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप, मिला दो पन्नों का सुसाइड नोट

सुष्मिता सिंह आत्महत्या प्रकरण: नर्सिंग कॉलेज के डायरेक्टर पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप, मिला दो पन्नों का सुसाइड नोट

by Ankita Yadav
0 comments

वाराणसी। नर्सिंग कॉलेज की प्रिंसिपल सुष्मिता सिंह द्वारा 13 जनवरी को ट्रेन के सामने कूद कर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। इस घटना को लेकर 19 जनवरी को सुष्मिता के ससुर, दशरथ सिंह ने नर्सिंग कॉलेज के डायरेक्टर डॉ. आनंद कुमार पांडेय के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए शिवपुर थाने में तहरीर दी।

Ad Image
Ad Image

दशरथ सिंह ने पुलिस में दी तहरीर में बताया कि सुष्मिता के निधन के बाद परिवार के लोग उसके पैतृक घर चन्दवक गए थे। 19 जनवरी को लौटकर जब उन्होंने बहू के फ्लैट की तलाशी ली, तो दो पन्नों का एक सुसाइड नोट मिला। इस नोट में सुष्मिता ने आरोप लगाया कि डॉ. आनंद कुमार पांडेय ने उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया और गलत तरीके से दबाव बनाया, जिसके चलते वह मानसिक तनाव का शिकार हो गई।

Ad Image
Ad Image

दशरथ सिंह ने कहा कि डायरेक्टर के अत्यधिक दबाव के कारण सुष्मिता आत्महत्या करने के लिए मजबूर हो गई। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सुसाइड नोट से यह स्पष्ट होता है कि डॉ. आनंद कुमार पांडेय इस मौत में पूरी तरह से संलिप्त हैं।

Ad Image
Ad Image
Ad Image

शिवपुर पुलिस ने तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच जारी है।

Ad Image
Ad Image

गौरतलब है कि सुष्मिता सिंह बाबतपुर स्थित एक नर्सिंग कॉलेज की प्रिंसिपल थीं और शिवपुरी के चंदा ग्रीन कॉलोनी में अपने 8 वर्षीय बेटी के साथ किराए के फ्लैट में रहती थीं। सुष्मिता की आत्महत्या के बाद पुलिस को घटनास्थल से दो मोबाइल फोन भी बरामद हुए थे। मृतका के ससुर पहले ही इस मामले में डायरेक्टर पर आरोप लगा रहे थे।

Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment