वाराणसी, भदैनी मिरर। रविंद्रपुरी (भेलूपुर) के गौरीगंज में क्यू आर टेक्सटाइल नामक साड़ी की दुकान में शनिवार की रात आग लग गई. आग लगते ही दुकान के कर्मचारी बाहर भागे. उसी मकान में रिजवान – अरमान अहमद का परिवार भी रहता है. उन्हें भी बाहर निकाला गया. पुलिस की सूचना पर अग्निशमन दल की छह गाडियां आग पर काबू पाने में जुटी है. अग्निकांड में 50 लाख रुपए से ऊपर का नुकसान हुआ है. यह आंकड़ा 1 करोड़ के पास पहुंचने का अनुमान है.
गौरीगंज में जुन्नू हाजी साहब चार मंजिला मकान है. दूसरे और तीसरे तल्ले पर परिवार रहता है. जुन्नू हाजी के बड़े बेटे अरमान अहमद का साड़ी का दुकान और गोदाम है. रिजवान समाजसेवा का कार्य करते है, साथ ही वह बसपा से विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी भी रह चुके है. शनिवार रात अचानक मकान के चौथे तल्ले दुकान में आग लगी. आग लगते ही दुकान में मौजूद करीब 10 कर्मचारी तेजी से दुकान से बाहर निकल भागे. देखते ही देखते आग की लपटे तेज हो गई. आग की लपटें देखकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए. सूचना मिलते ही मौके पर अस्सी चौकी की फोर्स आ पहुंची. आग की भयावाह स्थिति देखकर अग्निशमन दल की गाडियां बुलाई गई. छह गाडियां आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है.
अरमान और रिजवान ने बताया कि आग की वजह शॉर्ट सर्किट है. दुकान में कर्मचारी काम कर रहे थे, इसी दौरान धुआं देखकर कर्मचारी भागे. जिसके बाद तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई. अग्निशमन दल के 30 कर्मचारी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे है.