वाराणसी I चौक से दालमंडी के बीच डेढ़ किलोमीटर लंबी सड़क को चौड़ा करने के लिए मंगलवार से सर्वेक्षण शुरू कर दिया गया। प्रशासनिक टीम ने सड़क की चौड़ाई नापी, जहां कई स्थानों पर चौड़ाई छह फीट तक कम पाई गई। इन हिस्सों पर अवैध कब्जा किया गया है, जिसे जल्द बुलडोजर की मदद से हटाया जाएगा।
नगर निगम और वीडीए की टीम ने पुलिस बल की मौजूदगी में दालमंडी इलाके का निरीक्षण किया। अधिकारियों के अनुसार, सड़क चौड़ी होने से आवागमन आसान हो जाएगा और क्षेत्र में जाम की समस्या का समाधान होगा।
अवैध निर्माण पर सख्त कार्रवाई
टीम ने पाया कि कई दुकानदारों और मकान मालिकों ने सड़क पर सीढ़ियां और अन्य संरचनाएं बना रखी हैं। 1291 फसरी रिकॉर्ड के आधार पर सड़क चौड़ीकरण के लिए आवश्यक भूमि का चिह्नांकन किया गया है। अवैध निर्माण की सूची तैयार की जा रही है और जल्द ही कब्जे हटाने की कार्रवाई शुरू होगी।
सरकारी जमीन भी कब्जे में
सर्वेक्षण के दौरान यह भी पता चला कि क्षेत्र में नगर निगम की कई दुकानों और सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा है। नगर निगम इन दुकानों से किराया वसूलता रहा है, लेकिन अब इन्हें भी कब्जा मुक्त कराया जाएगा।
बुलडोजर की कार्रवाई की संभावना से कब्जाधारकों में दहशत का माहौल है। प्रशासन ने साफ किया है कि सर्वे प्रक्रिया पूरी होने के बाद सभी अवैध निर्माण हटाए जाएंगे। नई सड़क बनने से चौक और दालमंडी के बीच आवागमन सुगम होगा और वाराणसी के इस व्यस्त क्षेत्र में यातायात व्यवस्था में बड़ा सुधार होगा।