Home Uncategorized ओवरी से निकला 12 किलो का ट्यूमर:19 वर्षीया युवती थी दर्द से परेशान, चिकित्सक बोले गर्भाशय सुरक्षित…

ओवरी से निकला 12 किलो का ट्यूमर:19 वर्षीया युवती थी दर्द से परेशान, चिकित्सक बोले गर्भाशय सुरक्षित…

by Bhadaini Mirror
0 comments

वाराणसी, भदैनी मिरर। एपेक्स हॉस्पिटल कैंसर इंस्टिट्यूट के सर्जिकल ऑनकोलॉजी विभाग के कैंसर सर्जन डॉ दीपक सिंह ने जटिल सर्जरी कर 19 वर्षीय युवती के ओवरी से आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत निःशुल्क सर्जरी कर 40×35 सेमी आकार के 12 किलो का ट्यूमर निकाल कर युवती की ना केवल जान बचाई बल्कि गर्भाशय को बचाते हुए विवाहोपरांत उसके मातृत्व की भी रक्षा की.

युवती महीनों से पेट फूलने एवं दर्द की शिकायत के साथ परामर्श के लिए एपेक्स आईं, जहाँ स्कैन द्वारा ट्यूमर गांठ की स्टेजिंग करने के बाद बीपी और गांठ की नसों को नियंत्रित करते हुए बिना खून के नुकसान के साथ सफल सर्जरी की गई. मरीज अब बिल्कुल स्वस्थ्य है एवं रिकवर भी तेजी से हो रही है.

एपेक्स कैंसर इंस्टिट्यूट की निदेशिका क्लीनिकल ऑनकोलॉजिस्ट डॉ अंकिता पटेल ने लीट कैंसर सर्जन डॉ दीपक एवं एपेक्स की अनुभवा एव कुराल एनेस्थेसीया टीम डॉ मुकेश एवं डीएनबी रेजीडेंट डॉ अदिति, डॉ किशोरी, ओटी टीम मनोज, अजय, संदीप, अनुराधा, अमित, सोनी और नर्सिंग स्टाफ सोनी, किरण को एपेक्स कैंसर इंस्टिट्यूट में लगातार हो रही सफल एवं जटिल बच्चेदानी, ओवरी, मुहँ, गले एवं स्तन कैंसर आदि की सफलता पर बधाई देते हुए एपेक्स में कैंसर के सम्पूर्ण उपचार के लिए मुंबई जैसे शहरों की भांति रक्त कैंसर के इलाज सहित उपलब्ध विश्वस्तरीय पेट सीटी जांच, मैमोग्राफी, नवीनतम तकनीकों द्वारा कैंसर की सटीक सिंकाई, लैप्रोस्कोपी सर्जरी एवं उपचार के उपरांत रिहैब सुविधाओं से अवगत कराया.

Social Share
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image

You may also like

Leave a Comment