Home वाराणसी Varanasi Top 10 News : एक क्लिक में पढ़ें बनारस की टॅाप 10 खबरें

Varanasi Top 10 News : एक क्लिक में पढ़ें बनारस की टॅाप 10 खबरें

by Ankita Yadav
0 comments

1.सारनाथ में महिला ने रसोई में फांसी लगाकर दी जान

सारनाथ के कृष्णा नगर कॉलोनी, पहाड़िया स्थित एक घर में अवसादग्रस्त महिला ने रसोई में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक महिला की पहचान 32 वर्षीय रागिनी जायसवाल के रूप में हुई है।

2. पेइंग गेस्ट हाउस की लाइसेंस आवेदन प्रक्रिया एक महीने में हो पूरी- DM

शहर में आने वाले पर्यटकों और श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी एस राजलिंगम की अध्यक्षता में पेइंग गेस्ट और होम स्टे की मान्यता प्रक्रिया को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में कई अहम फैसले लिए गए हैं, जिनका उद्देश्य पर्यटन क्षेत्र को व्यवस्थित करना और पर्यटकों के ठहरने की सुविधाओं को बेहतर बनाना है।

3. अनियंत्रित होकर बालू लदी ट्रैक्टर पलटी, चालक की मौत

रोहनिया के अखरी पुलिस चौकी अंतर्गत चितईपुर-चुनार रोड स्थित करसड़ा के पास गुरुवार को अदलपुरा से वाराणसी की तरफ बालू लादकर आ रहे ट्रैक्टर चालक को नींद लगने से ट्रैक्टर नियंत्रित होकर सड़क के किनारे गड्ढे में पलट गयी, जिसमें दबकर चौबेपुर थाना क्षेत्र के मुस्तफाबाद निवासी सूरज प्रजापति नामक ट्रैक्टर चालक की मौत हो गयी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची रोहनिया पुलिस ने मृतक ड्राइवर के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

4. प्राणघातक हमले में किशोर अपचारी को नहीं मिली जमानत

पुरानी रंजिश को लेकर प्रधान संग मिलकर युवक का अपहरण कर जान से मारने की नियत से लाठी-डंडे से प्राणघातक हमला करने के मामले में किशोर अपचारी को राहत नहीं मिली। किशोर न्याय बोर्ड के प्रभारी मजिस्ट्रेट राजीव मुकुल पाण्डेय की अदालत ने मामले की गंभीरता को देखते हुए किशोर अपचारी की जमानत अर्जी कोर्ट ने खारिज कर दी। अदालत में बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता विकास सिंह, अमनदीप सिंह व अखिलेश सिंह ने पक्ष रखा।

5. बंद मकान को खंगालने वाले 3 चोर गिरफ्तार

बहन के तिलक और इंगेजमेंट के कार्यक्रम में गए अश्वनी कुमार राय के मकान को खंगालने वाले तीन चोरों को लंका पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है. चोरों ने 16 नवंबर की रात मीनाक्षीपुरम (नारायणपुर) डाफी में मकान ने नगदी और आभूषण पार किए थे। शातिर चोरों ने करीब ढाई घंटे में चोरी की घटना को अंजाम दिया था. घटना का खुलासा एसीपी भेलूपुर धनंजय मिश्र ने गुरुवार को लंका थाने में आयोजित प्रेसवार्ता में दी। पुलिस ने चोरों के पास से 11 लाख 40 हजार रूपये और आभूषण बरामद किया है। इस घटना का खुलासा करने वाली टीम को डीसीपी काशी जोन ने ₹ 25 हजार के इनाम की घोषणा की है।

6. कैंट से लेकर गोदौलिया तक 8 किलोमीटर एरिया नो काइट जोन घोषित

वाराणसी में देश की पहली अर्बन ट्रांसपोर्ट रोपवे परियोजना तेजी से चल रही है, हालांकि कुछ समस्याएं भी सामने आ रही हैं। रोपवे के टॉवर पर तार बिछाने का कार्य अब शुरू हो चुका है। इस प्रक्रिया को सुरक्षित रखने के लिए रोपवे विभाग ने कैंट से लेकर गोदौलिया तक करीब 8 किलोमीटर के एरिया को नो काइट जोन घोषित कर दिया है।

7. मणिकर्णिका इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल: 17 जनवरी से होगा आयोजन

मणिकर्णिका इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आयोजन अब 17 से 19 जनवरी के बीच किया जाएगा। यह फेस्टिवल पहले 13 दिसंबर को निर्धारित था, लेकिन अब इसे आगे बढ़ा दिया गया है। इस बार आयोजन में करीब 60 राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय फिल्में प्रदर्शित की जाएंगी, जिनमें पूर्वांचल की 11 क्षेत्रीय फिल्में और 19 अंतरराष्ट्रीय फिल्में शामिल हैं।

8. एडिशनल पुलिस कमिश्नर ने परखी तैयारियां

एडिशनल पुलिस कमिश्नर डा. एस चन्नप्पा ने महाकुम्भ-2025 के लेकर आने वाले श्रद्धालुओ के आगमन की तैयारियां शुरु कर दी है. यातायात व्यवस्था हेतु सिटी रेलवे स्टेशन, पांर्किग स्थल, विश्रामालय एवं अन्य की गई व्यवस्थाओं तथा सिटी रेलवे स्टेशन से गोलगड्डा चौराहा तक पैदल गश्त करते हुए प्रभारी निरीक्षक जैतपुरा के साथ अतिक्रमण एवं यातायात व्यवस्था का निरीक्षण किया गया

9. BHU के दीक्षांत समारोह में दी जाएंगी 14072 उपाधियां

काशी हिन्दू विश्ववि‌द्यालय (BHU) का 104 वें दीक्षांत समारोह 14 दिसंबर को स्वतंत्रता भवन में प्रातः 9.30 बजे से आरंभ होगा. दीक्षांत समारोह को लेकर कुलपति प्रोफेसर सुधीर जैन ने गुरुवार को केंद्रीय कार्यालय में प्रेसवार्ता की. बताया कि इस वर्ष वि‌द्यार्थियों को 14072 उपाधि प्रदान की जाएगी.

10. मिर्जामुराद में रहस्यमय परिस्थिति में युवक की मौत

मिर्ज़ामुराद क्षेत्र के चित्रसेनपुर गांव में रहस्यमय परिस्थिति में एक 24 वर्षीय नवजवान युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार चित्रसेनपुर गांव निवासी प्रद्युम्न पटेल (24) की तबीयत गुरुवार की दोपहर अचानक बिगड़ने लगी परिजनों ने उसे पास के अस्पताल में ले गए, वहां से उसे वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया, वाराणसी पहुंचने से पहले ही रास्ते में उसने दम तोड़ दिया।

Social Share
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image

You may also like

Leave a Comment