Home वाराणसी वाराणसी: 168 टोटो हुआ सीज और 530 का हुआ चालान, 70 ऑटो भी हुआ सीज

वाराणसी: 168 टोटो हुआ सीज और 530 का हुआ चालान, 70 ऑटो भी हुआ सीज

by Bhadaini Mirror
0 comments

वाराणसी, भदैनी मिरर। शहर को जाममुक्त बनाने के लिए ई-रिक्शा के लिए जारी बारकोड और परमिट वाले निर्धारित मार्ग पर ही ऑटो चले इसको लेकर न ट्रैफिक पुलिस ने कमर कस लिया है. काशी जोन में अब तक वाराणसी पुलिस ने 23 सितंबर तक 4500 से अधिक ई-रिक्शा वाहन का पंजीकरण कराते हुए कलर कोड व बार कोड स्टीकर लगवाया जा चुका है.

ट्रैफिक पुलिस ने नगर क्षेत्र में बिना परमिट के आटो रिक्शा के विरुद्ध व्यापक अभियान चलाकर सभी ट्रैफिक पुलिस के जवानों ने कुल 135 ई-रिक्शा व आटों रिक्शा के विरूद्ध सीज की कार्यवाही की. आज कुल 65 ई-रिक्शा को सीज किया गया तथा 215 चालान की कार्यावाही की गयी एवं 70 आटों को भी सीज किया गया. थाना स्थानीय पुलिस भी इस अभियान में हिस्सा लेकर 98 ई-रिक्शा सीज किया गया एवं 315 का चालान किया गया. इस प्रकार सोमवार को कुल 168 ई-रिक्शा बिना फिटनेस व प्रपत्र के कारण सीज एवं 530 का चालान किया गया और बिना परमिट/वाहय परमिट के 70 आटों को सीज किया गया है

Social Share
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image

You may also like

Leave a Comment