वाराणसी, भदैनी मिरर। झांसी अस्पताल के बाल विभाग में हुए अग्निकांड के बाद जिला वाराणसी में अग्निशमन विभाग लगातार अस्पताल, होटल और लॉज में आग के बचाव के उपकरणों की जांच कर रहा है. गुरुवार को चीफ फायर ऑफिसर (CFO) आनंद राजपूत सिगरा के सत्कार रीगल कॉफी एंड रेस्टोरेंट पहुंचे. जहां प्रथम तल पर हुक्काबार चलता हुआ मिला. जहां आग से बचाव से निपटने के पर्याप्त उपाय नहीं थे. हुक्काबार संचालन के सम्बन्ध में सीएफओ ने थानाध्यक्ष सिगरा और उच्चाधिकारियों को कार्रवाई के लिए पत्र लिख दिया है.
इसके अलावा उन्होंने पाईनियर कोचिंग सेन्टर सिगरा और जीएम गेस्ट हाउस सिगरा का भी निरीक्षण किया. पाईनियर कोचिंग सेन्टर सिगरा में 2 फायर एक्सटिंग्यूशर पाया गया और जीएम गेस्ट हाउस में अग्निशमन सुरक्षा व्यवस्था हेतु कुछ फायर एक्सटिंग्यूशर कार्यशील दशा में उपलब्ध पाये गये.इसके अलावा फायर स्टेशन भेलूपुर द्वारा उपकार कैंसर हॉस्पिटल सुंदरपुर, सनराइज हॉस्पिटल अवलेशपुर, मेडिका हॉस्पिटल अवलेशपुर, सूर्योदय हॉस्पिटल अमरा खैरा चक्र का निरीक्षण किया गया.
फायर स्टेशन चेतगंज द्वारा मानसिक चिकित्सालय पांडेयपुर तथा मधुराज मैटरनिटी होम पांडेयपुर का अग्निशमन सुरक्षा दृष्टिकोण से विभाग द्वारा निरीक्षण किया गया. मानसिक चिकित्सालय पांडेयपुर में कुछ कमियां पाई गई जिसको ठीक कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया है. सनराइज हॉस्पिटल अवलेशपुर में ऊपरी तल तथा दूसरे ब्लॉक का अग्निशमन सुरक्षा प्रमाण पत्र नहीं पाया गया एवं सूर्योदय हॉस्पिटल भी बिना अग्नि सुरक्षा प्रमाण पत्र के संचालित पाया गया. इन दोनों हॉस्पिटलों को चेतावनी दी गई है तथा पत्रावली खोलकर नोटिस भी निर्गत किया जाएगा. शेष में अग्निशमन व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गईं. उपरोक्त हॉस्पिटल संचालकों को समय-समय पर नर्सिंग स्टाफ एवं हॉस्पिटल के कर्मियों को अग्निशमन उपकरणों के संचालन तथा सेफ इवेक्यूएशन हेतु प्रशिक्षण प्रदान किए जाने को कहा गया.