Home अपराध क्राइम मीटिंग: नहीं हुआ आपराधिक घटनाओं का खुलासा तो गिर सकती है भेलूपुर, जंसा और लोहता थानाध्यक्ष पर गाज!

क्राइम मीटिंग: नहीं हुआ आपराधिक घटनाओं का खुलासा तो गिर सकती है भेलूपुर, जंसा और लोहता थानाध्यक्ष पर गाज!

by Bhadaini Mirror
0 comments

वाराणसी, भदैनी मिरर। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने रविवार को अपने कैंप कार्यालय पर क्राइम मीटिंग ली. मीटिंग से पहले ही तीन थानेदार हटा दिए गए. वहीं, तीन थानेदार पर कार्रवाई की तलवार लटक गई है. भदैनी में हुए सामूहिक हत्याकांड, जंसा में प्रॉपर्टी डीलर के कार्यालय पर फायरिंग और लोहता में व्यापारी से लूटकांड का अब तक खुलासा नहीं हो पाया है.

पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने बताया कि थाना प्रभारी सारनाथ परमहंस गुप्ता को जुआ प्रकरण में संदिग्ध भूमिका में निलम्बित किया गया है, थानाध्यक्ष चोलापुर ईश्वर दयाल दूबे को अपराध नियंत्रण न करने व अपराधों को उच्चाधिकारीगण से छिपाने एवं थानाध्यक्ष बड़ागांव अजय कुमार पाण्डेय को आमजनता के द्वारा भ्रष्टाचार व समस्याओं के समाधान न करने की शिकायत पर लाइन हाजिर किया गया है. वहीं, थाना प्रभारी सिगरा मनोज कुमार मिश्र को सहायक पुलिस आयुक्त पद पर प्रमोशन होने पर उन्हें सहायक पुलिस आयुक्त यातायात बनाया गया है.

ट्रैफिक चालान से जनता न हो परेशान

पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने बताया कि सुगम यातायात व्यवस्था के सन्दर्भ में चलाये जा रहे विशेष अभियान, अभियान के तहत अतिक्रमण व बिना नम्बर के वाहन, सुगम यातायात हेतु बनाये गये स्थानीय नियमों का अनुपालन न कर बाधा उत्पन्न करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही हो. उन्होंने स्पष्ट कहा कि ट्रैफिक चालान का उद्देश्य जनता को परेशान करना नहीं है.

पुलिस कमिश्नर ने मीटिंग में स्पष्ट किया कि हत्या, लूट, छिनैती, नकबजनी के घटनास्थलों का राजपत्रित अधिकारी तत्काल निरीक्षण करें और आरोपियों की गिरफ्तारी होने पर स्वयं इंटेरोगेट करें. हत्या, लूट, चोरी, नकबजनी, छिनैती के अपराधियों के विरूद्ध गैंगेस्टर की कार्यवाही हो और निरन्तर निगरानी हेतु हिस्ट्रीशीट खोली जाये. महिला एवं बच्चों के विरूद्ध घटित होने वाले अपराधों की रोकथाम हेतु बाजारों एवं विद्यालयों के आसपास व आवागमन के मार्गों पर एण्टीरोमियो टीम सक्रिय रहे.

पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल चौकी प्रभारी से लेकर उच्चाधिकारियों तक के सीयूजी फोन न उठने की शिकायत पर खफा रहे. उन्होंने स्पष्ट कहा कि सीयूजी हर हाल में उठे और शालीनतापूर्वक रिस्पॉन्स किया जाए. थाना प्रभारी थाना क्षेत्र में घटित होने वाले अपराध, कानून व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न करने वाली समस्याओं व यातायात जाम के सन्दर्भ में तत्काल उच्चाधिकारियों को अवगत करवाए. पुलिस कमिश्नर ने पुलिसकर्मियों को संवेदनशीलता, पेशेवर आचरण और उच्च नैतिकता के साथ कार्य किये जाने को कहा, बोले यदि जनता से दुर्व्यहार हुआ तो कठोर कार्यवाही होगी.

Social Share
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image

You may also like

Leave a Comment