Home अपराध वाराणसी में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या की नहीं सुलझी गुत्थी, बड़े भतीजे पर शक की सुई, इन सवालों का जवाब तलाश रही पुलिस

वाराणसी में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या की नहीं सुलझी गुत्थी, बड़े भतीजे पर शक की सुई, इन सवालों का जवाब तलाश रही पुलिस

by Bhadaini Mirror
0 comments

वाराणसी, भदैनी मिरर। भदैनी निवासी कारोबारी राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, उसकी पत्नी नीतू और तीन बच्चों नमनेद्र, सुकेंद्र व गौरांगी की हत्या की गुत्थी 24 घंटे बाद भी नहीं सुलझ चुकी है. 5 हत्याओं को आखिर किसने अंजाम दिया यह हर कोई जानना चाहता है. पुलिस की कई टीमें गुड वर्क में लगी हुई है. पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक रिपोर्ट की भी तलाश है. पुलिस किरायदारों, रिश्तेदारों, नौकरानी से भी पूछताछ कर जानकारी इकट्ठा कर रही है.

भतीजे पर गहराई शक की सुई

राजेंद्र प्रसाद गुप्ता की मां शारदा देवी ने बुधवार को पुलिस को बताया कि उसके मृत बेटे कृष्णा का बेटा विक्की का राजेंद्र से अक्सर ही विवाद होता था. वह अक्सर ही राजेंद्र प्रसाद गुप्ता को धमकी देता था. जायदाद का सही ढंग से बंटवारा न करने पर जान से मारने की बात भी कहता था.
पुलिस ने शारदा देवी के बयान के बाद विक्की को पहले फोन लगाया तो घंटी गई, लेकिन कुछ समय बाद उसका फोन बंद हो गया. पुलिस सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस की मदद से विक्की की सरगर्मी से तलाश कर रही है. विक्की की तलाश में पुलिस की पांच टीमें दिल्ली, अहमदाबाद, मुंबई, बंगलुरू और तमिलनाडु रवाना की गई हैं. एहतियातन राजेंद्र के भदैनी और मीरापुर रामपुर स्थित मकान पर पुलिस तैनात की गई है.

पुलिस अब इस जांच को प्रॉपर्टी विवाद से जोड़कर देख रही है. जांच का एंगल भी प्रॉपर्टी विवाद की ओर ही टिका है. पुलिस को अब इन प्रश्नों का भी जवाब चाहिए.

  1. राजेन्द्र गुप्ता और उनकी पत्नी और 3 बच्चों की हत्या से अधिकतम लाभ किसको मिलने वाला है।
  2. इस हत्याकांड में एक ही हत्यारा था या कई थे? हत्यारों की एक ही टीम ने दोनों घटनाओं को अंजाम दिया या 1 टीम ने भदैनी में राजेंद्र के परिवार की और दूसरी टीम ने रोहनियां में राजेंद्र की हत्या की?
  3. जिस तरीके से 32 बोर की पिस्टल का इस्तेमाल हत्या में हुआ उससे पुलिस भी अब यह मान रही है कि वह एकदम प्रोफेशनल किलर्स का ही काम हो सकता है.
  4. हत्यारों को राजेन्द्र गुप्ता के मकान की एकदम सटीक लोकेशन मालूम थी, इसका मतलब की बहुत नजदीकी आदमी इस घटना में इन्वाल्व है.

अब तक कि छानबीन में सूत्रों के अनुसार यह अनुमान निकल कर सामने आया है कि पहले रोहनियां में राजेंद्र गुप्ता को मौत के घाट उतारा गया है और उसके बाद हत्यारों ने भदैनी पहुंचकर मौत का खूनी खेल खेला और 4 लोगो को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस की टीमें पीएम रिपोर्ट, फोरेंसिक रिपोर्ट की भी प्रतीक्षा कर रहीं है. बाकी सर्विलांस और सैकड़ो सीसीटीवी की फुटेज के माध्यम से भी जांच पड़ताल जारी है, भदैनी वाले मकान के किरायेदारों और अन्य रिश्तेदारों से भी पूछताछ कर पुलिस किसी नतीजे पर पहुंचने की कोशिश में लगी है. पुलिस राजेन्द्र गुप्ता के भतीजे विक्की को भी खोज रही है, और उसके ना मिलने और फोन बंद होने से पुलिस की शक की सुई उसी पर जाकर अटकी है, विक्की की भी तलाश जारी है.

Social Share
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image

You may also like

Leave a Comment