Home खेल INDvsPAK: भारत ने 6 विकेट से पाकिस्तान को किया परास्त, कोहली के बल्ले ने किया जादू

INDvsPAK: भारत ने 6 विकेट से पाकिस्तान को किया परास्त, कोहली के बल्ले ने किया जादू

by Bhadaini Mirror
0 comments

दिल्ली, भदैनी मिरर। भारत-पाकिस्तान के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हो रहे दिलचस्प मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से परास्त कर दिया है. विराट कोहली 7 चौके के बदौलत 111 गेंद में अपनी नाबाद शतकीय पारी खेली. एस. अय्यर ने 67 गेंद पर 5 चौके और 1 छक्के के बदौलत 56 रन बनाया. आर शर्मा ने 15 गेंद 3 चौके और 1 छक्के के दम पर 20 रन बनाया. एस गिल ने 52 गेंद पर 7 चौके के बदौलत 47 रन बनाया है. हार्दिक पांड्या ज्यादा देर पिच पर नहीं टीक सके और 6 बॉल पर 8 रन 1 चौके के बल पर बनाया. अक्षर पटेल 4 गेंद पर 3 रन बनाकर नाबाद रहे.

Ad Image
Ad Image

पहले सत्र के खेल में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. पाकिस्तान ने 10 विकेट गंवाकर भारत को 242 रनों का लक्ष्य दिया है. शुरुआती दौर में बाबर आजम और इमाम-उल-हक के 2 विकेट गिरने के बाद पकिस्तान की टीम लड़खड़ाती नजर आई, लेकिन सऊद शकील और मोहम्मद रिजवान की शानदार जोड़ी ने टीम को संभाला. दोनों के आउट होने के बाद फिर टीम के तेजी से विकेट गिरे. भारतीय गेंदबाजों ने आज पूरी रणनीति से मैदान में उतरे और पाकिस्तान के बल्लेबाजी पर भारी पड़े. भारतीय टीम के खिलाडियों के बीच अच्छी तालमेल और आत्मविश्वास दिखा. अक्षर पटेल अपने 10 ओवर में 49 रन देकर 1 विकेट लिया. हार्दिक पंड्या ने 8 ओवर में 31 रन देकर 2 विकेट झटका. मोहम्मद शमी ने 8 ओवर में 43 रन दिए. कुलदीप यादव ने 9 ओवर में 40 रन देकर 3 विकेट लिए. रविंद्र जडेजा 7 ओवर में 40 रन दिए और 1 विकेट झटका. हर्षित राणा ने 8 ओवर में 30 रन देकर 1 विकेट लिए.पाकिस्तान का पहला विकेट 8.2 ओवर में 41 रन के स्कोर पर बाबर आजम कैच आउट हो गए. बाबर आजम ने 26 बॉल पर 23 रन 5 चौका के सहारे बनाया.
पाकिस्तान को दूसरा झटका 9.2 ओवर पर लगा. पाक के 47 रन के स्कोर पर इमाम-उल-हक रन आउट हो गए. यह 26 बॉल पर 10 रन ही बनाकर पवेलियन चले गए.
शुरुआत में लड़खड़ाने के बाद सऊद शकील और मोहम्मद रिजवान की शानदार जोड़ी ने टीम को संभाला. सऊद शकील ने 76 गेंद पर 5 चौके की मदद से 62 रन बनाकर कैच आऊट हो गए.
आठवें विकेट के रूप में नसीम शाह का विकेट गिरा. कुलदीप यादव की पर नसीम कैच आउट हुए. नसीम 16 गेंद पर 14 रन बनाकर लौट गए. खुशदिल शाह हर्षित राणा के गेंद पर कैच आउट हो गए. इन्होने 39 बॉल में 38 रन बनायें.

Ad Image
Ad Image

Ad Image
Ad Image
Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment