Home यूपी अभी ख़ुद स्कूल जाने की ज़रूरत…सीएम योगी के कठमुल्ला वाले बयान पर अखिलेश यादव का तीखा पलटवार

अभी ख़ुद स्कूल जाने की ज़रूरत…सीएम योगी के कठमुल्ला वाले बयान पर अखिलेश यादव का तीखा पलटवार

by Ankita Yadav
0 comments

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र शुरू होते ही राजनीतिक माहौल गर्म हो गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सदन में बयान दिया कि समाजवादी पार्टी (सपा) देश को कठमुल्लावाद की ओर धकेलना चाहती है। उनके इस बयान को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है।

Ad Image
Ad Image

अखिलेश यादव ने दिया तीखा जवाब

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कन्नौज से लोकसभा सांसद अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर पोस्ट करते हुए मुख्यमंत्री के बयान पर पलटवार करते हुए लिखा, दूसरों पर भाषागत प्रहार करके समाज में भेद उत्पन्न करनेवालों में यदि क्षमता हो तो यूपी में ऐसे वर्ल्ड क्लास स्कूल विकसित करके दिखाएं कि लोग बच्चों को पढ़ने के लिए बाहर न भेजें, लेकिन इसके लिए विश्व दृष्टिकोण विकसित करना होगा। जो आज तक आसपास के एक-दो देश ही गये हों, उनका नज़रिया कैसे इतना बड़ा हो सकता है कि वो इतना बड़ा काम कर पाएंगे।

Ad Image
Ad Image

जो ज़ुबान पर लगाम नहीं लगा सकते, उन्हें तो अभी ख़ुद ही स्कूल जाने की ज़रूरत है। उप्र विधानसभा में असंसदीय शब्दों को इस्तेमाल न करने के लिए भी एक क्लास होनी चाहिए। उस स्पेशल क्लास के लिए एक विद्यार्थी तो मिल ही गया है बाक़ीके भाजपाइयों से ये क्लास अपने आप भर जाएगी।

Ad Image
Ad Image
Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment