वाराणसी। सूबे के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को वाराणसी दौरे पर आ रहे है, यहां वे नमो घाट पर आयोजित काशी-तमिल संगमम 3.0 का शुभारंभ करेंगे। इस विशेष आयोजन में उत्तर और दक्षिण भारत की सांस्कृतिक विरासत का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा। कार्यक्रम के लिए दक्षिण भारत से आए अतिथि पहले ही वाराणसी पहुंच चुके हैं। यह आयोजन 24 फरवरी तक चलेगा।
कालभैरव और काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन
मुख्यमंत्री कालभैरव मंदिर में दर्शन-पूजन के साथ अपने दौरे की शुरुआत करेंगे। इसके बाद वे श्री काशी विश्वनाथ धाम जाएंगे और बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद लेंगे।
सीएम के आगमन को लेकर वाराणसी प्रशासन हाई अलर्ट पर है। जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने तैयारियों की समीक्षा करते हुए आयोजन को सुचारु रूप से संचालित करने के निर्देश दिए हैं।