Home अपराध BHU के चिकित्सक पर अमेरिका में रहने वाली महिला ने दर्ज करवाई एफआईआर, पुलिस ने शुरु की जाँच

BHU के चिकित्सक पर अमेरिका में रहने वाली महिला ने दर्ज करवाई एफआईआर, पुलिस ने शुरु की जाँच

by Bhadaini Mirror
0 comments

वाराणसी,भदैनी मिरर। बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी (बीएचयू ) के सीनियर रेजिडेंट (डॉक्टर) अनुराग राणा पर अमेरिका के अटलांटा शहर में रहने वाली एनआरआई महिला ने गंभीर आरोपों में भेलूपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. यह मुकदमा पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर दर्ज किया गया है. पुलिस कमिश्नर को दिए प्रार्थना पत्र मे महिला ने आरोप लगए है कि डॉक्टर अनुराग राणा उसके कई प्राइवेट फोटो और वीडियो अपने मोबाईल मे रखे है और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे है।

Ad Image
Ad Image

महिला उत्तराखंड की मूल निवासी हैं एवं अपने पति के साथ अमेरिका में रहती है. इस मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग से भी शिकायत की गई है. 13 जनवरी, 2025 को महिला को पुलिस कमिश्नर ऑफिस में बुलाया गया था. डॉक्टर की मौजूदगी में महिला के आरोपों की जांच हुई. कई फैक्ट सही मिलने के बाद पुलिस ने केस दर्ज किया है. जानकारी के अनुसार महिला ने डीआरडीओ के डिफेंस इंस्टीट्यूट ऑफ बायो एनर्जी रिसर्च से पीएचडी की है. महिला ने प्रार्थना पत्र में कहा कि वह इस समय अमेरिका के अटलांटा में अपने परिवार के साथ रह रही है और वहीं जॉब भी कर रही है. पीएचडी की पढ़ाई के दौरान साल 2019 में बीएचयू के मेडिसिन विभाग में आई थी. तब आगरा के एत्मादुद्दौला के रहने वाले अनुराग राणा से मुलाकात हुई थी. वह बीएचयू में सीनियर रेजिडेंट है. अनुराग राणा की बहन महिला की सहकर्मी हुआ करती थी. अनुराग उससे मिलने के बहाने आता था.

Ad Image
Ad Image

महिला के अनुसार डॉक्टर की बहन ने बिना उनसे पूछे नंबर अनुराग को दे दिया. इसके बाद से वह महिला का पीछा करने लगा. महिला का कहना है कि उसको मना करने पर भी वह नहीं माना. उस वक्त महिला की शादी तय हो रही थी. तब महिला ने डॉक्टर का नंबर ब्लॉक कर दिया. आरोप है कि उसके बाद अनुराग महिला के परिचितों, सहकर्मियों, दोस्तों को लिंक्डइन, इंस्टाग्राम पर संदेश और काल करना शुरू कर दिया. महिला के विरोध किया तो उसने अपने ईमेल आईडी और फोन से उन्हें धमकाया. मेरे होने वाले पति को भी मैसेज किए, जिससे मेरी शादी टूटने के कगार पर पहुंच गई थी. पीड़िता के अनुसार 13 जनवरी, 2025 को मुझे और डॉक्टर को पुलिस अधिकारियों के सामने बातचीत के लिए बुलाया गया. डॉक्टर ने झूठा बयान दिया कि उसकी मेरे साथ शादी हो चुकी है. यहां तक की दो बार मेरा गर्भपात करवा चुका है. प्रभारी निरीक्षक भेलूपुर विजय नारायण मिश्रा ने बताया कि तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. गुण-दोष के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Ad Image
Ad Image
Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment