Home वाराणसी BHU स्थापना दिवस: 30 झाकियों में झलकेगा आध्यात्म और विज्ञान का संगम, इस रुट पर सुबह से रहेगा वाहनों का प्रतिबंध

BHU स्थापना दिवस: 30 झाकियों में झलकेगा आध्यात्म और विज्ञान का संगम, इस रुट पर सुबह से रहेगा वाहनों का प्रतिबंध

by Bhadaini Mirror
0 comments

वाराणसी, भदैनी मिरर। बसंत पंचमी पर काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) अपना स्थापना दिवस मनाएगा. इसको लेकर तैयारियां अब अंतिम चरण में है. कैंपस में बैरिकेटिंग हो चुकी है. विवि के विभिन्न संकायों और विभागों की 30 झाकियां निकलेंगी. यह झांकी करीब 3 किलोमीटर की होगी.

Ad Image
Ad Image

छात्र अधिष्ठाता के अनुसार इस बार विज्ञान और अध्यात्म का संगम दिखेगा. वहीं, महाकुंभ थीम पर भी झांकियां होंगी. बीएचयू में पहली बार बेलबीईंग सर्विस सेल की भी झांकी निकलेगी. इस झांकी पर संगीत और मंच कला की मदद से डिप्रेशन से बचने की तकनीक, मानसिक स्वास्थ और कैरियर ग्रोथ को दिखाया जाएगा.
रणवीर संस्कृत विद्यालय के बटुक और छात्र शंखनाद करते चलेंगे तो विदेशी छात्र श्रीमद्भागवत गीता का पाठ करेंगे. इस बार झांकी बहुत ही आकर्षक होगी.

Ad Image
Ad Image

विवि के स्थापना दिवस पर निकलने वाली झांकियों को लेकर चीफ प्रॉक्टर प्रोफेसर शिव प्रकाश सिंह ने बताया कि प्रातः 10 बजे से परिसर में संकायों द्वारा झाँकी निकालने का कार्यक्रम प्रस्तावित है. जिसको लेकर 3 फरवरी को छात्रावास रोड, महिला महाविद्यालय चौराहा, विजय मधुबन तिराहा से हिन्दी भवन तक के क्षेत्र में सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन सुबह साढ़े 9 बजे से कार्यक्रम की समाप्ति तक प्रतिबन्धित रहेगा.

Ad Image
Ad Image
Ad Image

Ad Image
Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment