वाराणसी, भदैनी मिरर। महाकुंभ-2025 के दौरान मौनी अमावस्या पर अमृत स्नान के लिए प्रयागराज पहुंच रहे भारी संख्या में श्रद्धालुओं के भीड़ को नियंत्रण करने का काम शुरु कर दिया गया है. भगदड़ के बाद मेला प्रशासन और जिला प्रशासन स्थिति को सामान्य करने में जुटा है. वही, प्रदेश स्तर पर भी प्रयास जारी कर दिए गए है.
![Ad Image](https://bhadainimirror.com///wp-content/uploads/2024/11/ad8.jpg)
![Ad Image](https://bhadainimirror.com///wp-content/uploads/2024/11/Navnita.ad777.jpg.png)
भगदड़ के बाद प्रयागराज जा रही कई ट्रेनों को विभिन्न स्टेशनों पर रोके जाने की खबर है तो, कई ट्रेनों को बीच में ही रद्द कर दिया गया है. बड़े स्टेशनों से बनकर प्रयागराज जाने वाली स्पेशल ट्रेन भी निरस्त किया गया है.
![Ad Image](https://bhadainimirror.com///wp-content/uploads/2024/11/ad3.jpg)
![Ad Image](https://bhadainimirror.com///wp-content/uploads/2024/11/ad6.jpg)
सड़क मार्ग से जाने वाले श्रद्धालुओं को भी रोका जाने लगा है, भीड़ कम होते ही आगे को रवाना किया जाएगा. जिला प्रशासन ने प्रयागराज के बॉर्डर के जनपदों पर ही बसों को रोक रही है. प्रयागराज की स्थिति बताकर सुरक्षित और सुलभ स्नान करवाने की बात कही जा रही है. लखनऊ से मिले निर्देश के बाद मेला प्रशासन और यूपी के विभिन्न जिलों की प्रशासन अपने-अपने स्तर पर प्रयास जारी कर दिया है.
![Ad Image](https://bhadainimirror.com///wp-content/uploads/2024/11/bhadainimirror.jpg)
![Ad Image](https://bhadainimirror.com///wp-content/uploads/2024/11/ad4.jpg)
![Ad Image](https://bhadainimirror.com///wp-content/uploads/2024/11/ad2.jpg)
उधर, संगम पहुंच चुके स्नानार्थियों को स्नान कर गंगा घाट से लौटने की अपील की जा रही है. सभी बड़े अफसर लगाकर मेला क्षेत्र का चक्रमण कर रहे है. पुलिस प्रशासन की कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा स्नानार्थियों को स्नान करवाकर रवाना किया जाए. घाट पर किसी के न रुकने की अपील की जा रही है.
![Ad Image](https://bhadainimirror.com///wp-content/uploads/2024/11/ad5.jpg)
![Ad Image](https://bhadainimirror.com///wp-content/uploads/2024/11/ad1.jpg)