Home महाकुंभ-2025 भगदड़ के बाद कई स्थानों पर रोकी गई प्रयागराज जाने वाली ट्रेनें, कई के रद्द होने की खबर

भगदड़ के बाद कई स्थानों पर रोकी गई प्रयागराज जाने वाली ट्रेनें, कई के रद्द होने की खबर

by Bhadaini Mirror
0 comments

वाराणसी, भदैनी मिरर। महाकुंभ-2025 के दौरान मौनी अमावस्या पर अमृत स्नान के लिए प्रयागराज पहुंच रहे भारी संख्या में श्रद्धालुओं के भीड़ को नियंत्रण करने का काम शुरु कर दिया गया है. भगदड़ के बाद मेला प्रशासन और जिला प्रशासन स्थिति को सामान्य करने में जुटा है. वही, प्रदेश स्तर पर भी प्रयास जारी कर दिए गए है.

Ad Image
Ad Image

भगदड़ के बाद प्रयागराज जा रही कई ट्रेनों को विभिन्न स्टेशनों पर रोके जाने की खबर है तो, कई ट्रेनों को बीच में ही रद्द कर दिया गया है. बड़े स्टेशनों से बनकर प्रयागराज जाने वाली स्पेशल ट्रेन भी निरस्त किया गया है.

Ad Image
Ad Image

सड़क मार्ग से जाने वाले श्रद्धालुओं को भी रोका जाने लगा है, भीड़ कम होते ही आगे को रवाना किया जाएगा. जिला प्रशासन ने प्रयागराज के बॉर्डर के जनपदों पर ही बसों को रोक रही है. प्रयागराज की स्थिति बताकर सुरक्षित और सुलभ स्नान करवाने की बात कही जा रही है. लखनऊ से मिले निर्देश के बाद मेला प्रशासन और यूपी के विभिन्न जिलों की प्रशासन अपने-अपने स्तर पर प्रयास जारी कर दिया है.

Ad Image
Ad Image
Ad Image

उधर, संगम पहुंच चुके स्नानार्थियों को स्नान कर गंगा घाट से लौटने की अपील की जा रही है. सभी बड़े अफसर लगाकर मेला क्षेत्र का चक्रमण कर रहे है. पुलिस प्रशासन की कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा स्नानार्थियों को स्नान करवाकर रवाना किया जाए. घाट पर किसी के न रुकने की अपील की जा रही है.

Ad Image
Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment