वाराणसी। गंगापुर पुलिस चौकी अंतर्गत केसरीपुर गांव के भास्करा तालाब क्षेत्र में एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका, सुनीता विश्वकर्मा (35 वर्ष), जो दीपक विश्वकर्मा की पत्नी थीं, ने बुधवार दोपहर करीब 3 बजे यह कदम उठाया।
पति पर मायके वालों ने लगाया गंभीर आरोप
घटना के समय सुनीता का पति दीपक, जो बढ़ई का काम करता है, सिगरा में काम पर गया हुआ था। जब उसे फोन पर घटना की जानकारी मिली, तो वह तुरंत घर पहुंचा। उसने सुनीता को फांसी के फंदे से उतारने के बाद मायके वालों को सूचित किया।
मौके पर पहुंचे मायके वालों ने आरोप लगाया कि सुनीता को शादी के बाद से ही दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता था। उन्होंने पति पर आरोप लगाया कि सुनीता की हत्या गला दबाकर की गई और इसे आत्महत्या का रूप दिया गया।
घटना की सूचना पर थाना प्रभारी विवेक कुमार शुक्ला*और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का सही कारण स्पष्ट हो पाएगा। मायके वालों की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
परिवार में शोक की लहर
मृतका सुनीता के तीन बेटे और एक बेटी हैं। इस घटना के बाद परिवार में शोक का माहौल है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि सभी आरोपों की गंभीरता से जांच की जाएगी और दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।