Home यूपी UP Budget 2025: योगी सरकार के बजट पर शिवपाल यादव का तंज, कहा- महंगाई और बेरोजगारी संगम की सरस्वती की तरह..

UP Budget 2025: योगी सरकार के बजट पर शिवपाल यादव का तंज, कहा- महंगाई और बेरोजगारी संगम की सरस्वती की तरह..

by Ankita Yadav
0 comments

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने गुरुवार को विधानसभा में वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 8,08,736 करोड़ रुपये का बजट पेश किया। सरकार इस बजट को विकासपरक और ऐतिहासिक बता रही है, जबकि विपक्ष इसे खोखले वादों का पुलिंदा करार दे रहा है।

Ad Image
Ad Image

शिवपाल यादव का तंज – महंगाई और बेरोजगारी ‘अदृश्य’

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव ने योगी सरकार के बजट पर कटाक्ष करते हुए एक्स पर लिखा तो आ गया बजट 2025! एक और ऐतिहासिक बजट, जहां महंगाई और बेरोजगारी संगम की सरस्वती की तरह ‘अदृश्य’ है और विकास सिर्फ भाषणों में नजर आता है। जनता से झूठे वादों का नया सीजन शुरू हो चुका है। एक बार फिर अच्छे दिन केवल कल्पनाओं में दस्तक दे रहे हैं।”

Ad Image

‘बड़े घोटाले की पटकथा’ – शिवपाल यादव

Ad Image

मीडिया से बातचीत में शिवपाल यादव ने इस बजट को घोटाले की स्क्रिप्ट करार देते हुए कहा— “अगर यही विकास है, तो जनता को अंधकार से कोई शिकायत नहीं होनी चाहिए। मैं इस बजट को पूरी तरह खारिज करता हूं। सरकार को जुमलों की किताब के बजाय जनता की जरूरतों के मुताबिक बजट बनाना चाहिए। 2027 में हम एक बेहतर बजट लेकर आएंगे, जो जनता के हित में होगा।”

Ad Image
Ad Image
Ad Image

नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे का हमला

सपा के वरिष्ठ नेता और नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे ने यूपी सरकार के बजट को ‘हवा-हवाई’ बताते हुए कहा कि, पिछले साल सरकार ने जो बजट पेश किया था, उसमें 31 विभागों को आवंटित बजट का 50 प्रतिशत भी खर्च नहीं किया गया। ऐसे में यह बजट भी सिर्फ कागजों तक ही सीमित रहेगा।”

Ad Image
Ad Image

अखिलेश यादव बोले – बजट में कोई दिशा नहीं

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव** ने कहा कि “यह योगी सरकार का नौवां और आखिरी से पहले वाला बजट है। सरकार के बजट और चुनावी घोषणा पत्र में कोई तालमेल नहीं है। न ही कोई स्पष्ट फोकस नजर आ रहा है।

Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment