Home शिक्षा यूपी बोर्ड परीक्षा 2025: छात्रों के नाम और रोल नंबर जारी, पढ़ें पूरी डिटेल

यूपी बोर्ड परीक्षा 2025: छात्रों के नाम और रोल नंबर जारी, पढ़ें पूरी डिटेल

by Ankita Yadav
0 comments

UP Board Exam 2025 : माध्यमिक शिक्षा परिषद ने यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए शामिल होने वाले छात्रों की नामावली (नाम और रोल नंबर) तैयार कर ली है। इन सूचियों को परिषद के क्षेत्रीय कार्यालयों पर भेज दिया गया है। अब इन सूचियों को सील बंद लिफाफों में 15 जिलों तक पहुंचाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। यह काम 1 फरवरी से पहले पूरा कर लिया जाएगा।

Ad Image
Ad Image

प्री बोर्ड और प्रायोगिक परीक्षा की तारीख के बाद नामावली जारी

प्री बोर्ड और प्रायोगिक परीक्षा की तिथियों की घोषणा के तुरंत बाद विद्यार्थियों की नामावली भी जारी कर दी गई है। बुधवार से नामावली को क्षेत्रीय कार्यालयों से भेजने की प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है। 23 जनवरी तक अयोध्या, आजमगढ़, मिर्जापुर और वाराणसी मंडल के 15 जिलों के जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालयों में ये सूचियां पहुंचा दी जाएंगी।

Ad Image
Ad Image

नामावली में 10वीं और 12वीं के छात्रों के नाम और रोल नंबर शामिल हैं। यह सूची बोर्ड परीक्षा के प्रवेश पत्र और प्रायोगिक परीक्षा के लिए आधार होगी। छात्रों को इन्हीं सूचियों के आधार पर परीक्षा में सम्मिलित होने का प्रवेश पत्र प्रदान किया जाएगा।

Ad Image
Ad Image

उप सचिव, माध्यमिक शिक्षा परिषद, वाराणसी, साहब सिंह यादव ने बताया कि छात्रों के ऑनलाइन आवेदन के आधार पर नामावली तैयार की गई है। इसे सभी जिलों में भेजने का कार्य तेजी से जारी है। 23 जनवरी से पहले सभी जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालयों को नामावली उपलब्ध करा दी जाएगी।

Ad Image
Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment