वाराणसी, भदैनी मिरर। मंडुवाडीह क्षेत्र के बनारस स्टेशन के प्लेटफॉर्म नम्बर 1 के तरफ से अनियंत्रित स्कार्पियो ने 25 वर्षीय पुरोहित को रौंद दिया है. ट्रामा सेंटर में पुरोहित की मौत हो गई है. पुलिस का कहना है कि ड्राइवर व गाड़ी को हिरासत में लिया गया है. जबकि वहीं, दबंग थाने पर अनर्गल दबाव बनाने में जुटे है.
नेवी ब्ल्यू कुर्ते में स्कॉर्पियो के धक्के से मृत पुरोहित कन्हैया की फाइल फोटो
जानकारी के अनुसार गायघाट के रहने वाले कन्हैया मिश्रा गुरुवार रात बनारस स्टेशन पर अपने मित्र और चंडीगढ़ में शिक्षक सर्वज्ञ मिश्रा को छोड़ने गए थे. कन्हैया से छोड़कर निकले. वह ऑटो पकड़ने के लिए जैसे ही रोड पर निकले अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने जोरदार टक्कर मार दी. दुर्घटना में कन्हैया को सिर में गंभीर चोट आई. सिर फटने से रक्तस्राव भी तेजी से हो रहा था.
घटना की जानकारी कन्हैया की माता पूनम मिश्रा को तब हुई जब पुलिस ने फोन किया. पूनम ने तत्काल इसकी जानकारी सर्वज्ञ को दी. उसके बाद शुभचिंतकों ने तत्काल कन्हैया को लेकर मंडलीय अस्पताल कबीरचौरा पहुंचे, जहां से उन्हें बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया. वहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. परिजन जब कार्रवाई की मांग को लेकर मंडुवाडीह थाने पहुंचे तो दबंग आरोपियों ने पुरोहित पर ही अनर्गल आरोप लगाते हुए पुलिस पर दबाव बनाने लगे. पुरोहित के परिवार में केवल उनकी विधवा मां पूनम मिश्रा है.