Home होम यूपी में फिर करवट लेगा मौसम : 35 जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश और ठंड बढ़ने के आसार, IMD ने बताया कैसा रहेगा Weather

यूपी में फिर करवट लेगा मौसम : 35 जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश और ठंड बढ़ने के आसार, IMD ने बताया कैसा रहेगा Weather

by Ankita Yadav
0 comments

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में मौसम ने अचानक करवट ले ली है। गुरुवार सुबह दिल्ली-एनसीआर में तेज बारिश के साथ हुई, जिससे सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आए। मौसम विभाग ने यूपी के 35 से ज्यादा जिलों में बारिश की संभावना जताई है। सहारनपुर से लेकर मथुरा और गोंडा से रामपुर तक बादल छाए रहने और गरज-चमक के साथ बारिश व वज्रपात की संभावना है। वाराणसी और बरेली में सूरज लुकाछिपी का खेल खेलता रहेगा। हालांकि दिन में धूप निकलने से ठंडक में कमी आई है, लेकिन सुबह के वक्त ठंड का असर बना हुआ है।

Ad Image
Ad Image

यूपी में सबसे ठंडा जिला कौन रहा?

अमौसी मौसम केंद्र के अनुसार, बुधवार को यूपी का सबसे ठंडा जिला अयोध्या रहा, जहां न्यूनतम तापमान 10.0°C दर्ज किया गया। वहीं, प्रदेश में सबसे अधिक तापमान प्रयागराज में 32.5°C रिकॉर्ड किया गया।

Ad Image

आज कैसा रहेगा मौसम?

Ad Image

मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी और पूर्वी यूपी के कई इलाकों में बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। देर रात और सुबह के वक्त हल्का कोहरा छाने के आसार हैं।

Ad Image
Ad Image
Ad Image

इन जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश का अनुमान

गुरुवार को गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद और कन्नौज में बादल गरजने और बिजली चमकने की संभावना है।
इसके अलावा, एटा, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, संभल, पीलीभीत, शाहजहांपुर और बदायूं में भी तेज हवाओं और बिजली चमकने का अनुमान लगाया गया है।

Ad Image
Ad Image

किन जिलों में होगी बारिश?

20 फरवरी को यूपी के लखनऊ, कानपुर, मथुरा, गाजियाबाद, अलीगढ़, सिद्धार्थनगर, बस्ती, बलरामपुर, बहराइच, गोंडा, श्रावस्ती, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, उन्नाव, हरदोई, कन्नौज, फर्रुखाबाद, पीलीभीत, बरेली, रामपुर, बदायूं, अमरोहा और बिजनौर में बारिश के साथ बादलों की गड़गड़ाहट सुनाई दे सकती है।
21 फरवरी को मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन सुबह के समय हल्का कोहरा पड़ने के आसार हैं।

Ad Image

नया पश्चिमी विक्षोभ होगा सक्रिय

बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रो. मनोज कुमार श्रीवास्तव के अनुसार, 24 फरवरी से नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे उत्तर और पश्चिम भारत प्रभावित हो सकता है। इससे मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा। अगले 2-3 दिनों में तापमान में 2°C की बढ़ोतरी हो सकती है, लेकिन इसके बाद फिर 2°C की गिरावट संभावित है।

आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम?

  • 21 फरवरी: प्रदेश में मौसम साफ रहेगा, लेकिन सुबह हल्का कोहरा पड़ सकता है।
  • 22-25 फरवरी: मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन हल्के कोहरे की संभावना बनी रहेगी
  • न्यूनतम तापमान 10°C से ऊपर बना रहेगा।

अगले कुछ दिनों तक यूपी में मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से फिर बदलाव आ सकता है।

Social Share

You may also like

Leave a Comment