Home वाराणसी BHU को साइलेंट जोन बनाने की मुहिम में जुटा प्रशासन, ध्वनि प्रदूषण कानून का होगा सख्ती से होगा पालन…

BHU को साइलेंट जोन बनाने की मुहिम में जुटा प्रशासन, ध्वनि प्रदूषण कानून का होगा सख्ती से होगा पालन…

by Bhadaini Mirror
0 comments

वाराणसी, भदैनी मिरर। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) में ध्वनि प्रदूषण को रोकने और उसको लेकर बने कानून का सख्ती से पालन कराने के लिए प्रॉक्टोरियल बोर्ड ने कमर कस ली है. डीजे और लाउडस्पीकर के जानलेवा ध्वनि प्रदूषण की भयावहता और कानूनी रोकथाम को लेकर बुधवार की शाम बीएचयू के प्रॉक्टोरियल बोर्ड द्वारा “ध्वनि प्रदूषण जागरूकता कार्यक्रम” का आयोजन किया गया. जिसमें विश्वविद्यालय के ही पूर्व छात्र और “सत्या फाउण्डेशन” के संस्थापक सचिव श्री चेतन उपाध्याय को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था.

Ad Image
Ad Image

बीएचयू के मुख्य आरक्षाधिकारी कार्यालय परिसर के कांफ्रेंस हाल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों ने शोर के खिलाफ अभियान चलाने वाले, सामाजिक कार्यकर्ता चेतन उपाध्याय से पूछा कि क्या विश्वविद्यालय परिसर के अंदर, किसी संकाय/फैकल्टी या कार्यालय के पास धार्मिक आधार पर लाउडस्पीकर का उपयोग किया जा सकता है? इसके जवाब में चेतन उपाध्याय ने बताया कि विश्वविद्यालय अध्ययन का केंद्र है और इस तरह की अशांति पैदा करना एक अपराध है. भारत सरकार के पर्यावरण संरक्षण अधिनियम- 1986 के मुताबिक़ साइलेंस जोन यानी कि पूजा-इबादत स्थल, कचहरी, अस्पताल-नर्सिंग होम और स्कूल-कालेज-विश्वविद्यालय के परिसर के 100 मीटर के दायरे में लाउडस्पीकर, डीजे, आतिशबाजी और यहॉं तक कि कार-स्कूटर का हार्न बजाना भी अपराध है. ऐसे मामलों में दोषी के खिलाफ पुलिस विभाग के ए.सी.पी. की संस्तुति पर पर्यावरण संरक्षण अधिनियम-1986 के तहत मुकदमा पंजीकृत हो सकता है और दोषी को ₹ 1 लाख तक जुर्माना या 5 वर्ष तक की जेल या एक साथ दोनों सजा हो सकती है. हाँ, विशेष दिवस जैसे गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस आदि पर सीमित अवधि के लिए बहुत धीमी आवाज में लाउडस्पीकर का उपयोग किया जा सकता है.

Ad Image
Ad Image

पहले जागरूकता और फिर कानूनी डंडा:- यह आम सहमति बनी कि विश्वविद्यालय विद्या का केंद्र है और किसी भी स्थिति में अराजकता को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता मगर इसके लिए सभी को साथ लेकर चला जाएगा. विश्वविद्यालय के अंदर प्रमुख स्थानों पर “नो हार्न ज़ोन” के बोर्ड लगाये जाने की बात को सभी ने सर्वसम्मति से स्वीकार किया. अस्पताल और बी.एच.यू. ट्रामा सेंटर के पास साइलेंस जोन के बोर्ड लगाए जायेंगे. साथ ही इस बात पर भी सहमति बनी कि विश्वविद्यालय की बाहरी दीवार से सटे सभी द्वारों पर भी ध्वनि प्रदूषण कानून की जानकारी हेतु डिस्प्ले बोर्ड लगाए जाएंगे कि विश्वविद्यालय ‘साइलेंस जोन’ में आता है और इसके 100 मीटर के दायरे में किसी भी किस्म का ध्वनि प्रदूषण करना अपराध है और दोषी को पर्यावरण संरक्षण अधिनियम-1986 के तहत एक लाख रुपये तक जुर्माना या पांच साल तक की कैद या एक साथ दोनों सजा हो सकती है.
लगभग 1 घंटे तक चले जोरदार सत्र के बाद, प्रॉक्टोरियल बोर्ड के सभी सदस्यों के अनुरोध पर चीफ प्रॉक्टर प्रो. शिव प्रकाश सिंह ने  चेतन उपाध्याय से सहमति लेते हुए घोषणा की कि विद्यार्थियों को शान्ति के महत्त्व को समझाने के साथ ही कानूनी प्रावधानों के प्रति सजग करने के लिए, ‘सत्या फाउण्डेशन’ के सहयोग से विश्वविद्यालय के सभी संकायों में, बारी – बारी से ध्वनि प्रदूषण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. इस कार्यक्रम में बी.एच.यू. के समस्त प्रॉक्टर, ट्रामा सेंटर, मेडिकल इंस्टीट्यूट और मुख्य परिसर के समस्त प्रॉक्टर और डिप्टी चीफ प्रॉक्टर उपस्थित थे. साथ में समस्त सुरक्षाधिकारी और कार्यालय के अन्य लोग भी उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन, प्रो. फतेह बहादुर सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रो. रंजीत प्रताप सिंह ने किया.

Ad Image
Ad Image
Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment