Home महाकुंभ-2025 महाकुंभ 2025: श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए वाराणसी में अस्थायी बस अड्डे का शुभारंभ, एडीजी ने अफसरों को दी यह सख्त हिदायत

महाकुंभ 2025: श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए वाराणसी में अस्थायी बस अड्डे का शुभारंभ, एडीजी ने अफसरों को दी यह सख्त हिदायत

by Ankita Yadav
0 comments

वाराणसी। महाकुंभ 2025 के अवसर पर वाराणसी में तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए कृषक इंटर कॉलेज, हरहुआ में बनाए गए अस्थायी बस अड्डे का सोमवार को औपचारिक उद्घाटन हुआ। इस अवसर पर वाराणसी ज़ोन के एडीजी पीयूष मोर्डिया, जिलाधिकारी एस. राजलिंगम और अपर पुलिस आयुक्त डॉ. एस. चिनप्पा ने फीता काटकर इस सुविधा का आरंभ किया।

Ad Image
Ad Image

श्रद्धालुओं के प्रति शिष्ट व्यवहार की सलाह

उद्घाटन के दौरान एडीजी पीयूष मोर्डिया ने उपस्थित कर्मचारियों और अधिकारियों को संबोधित करते हुए श्रद्धालुओं के प्रति शिष्ट और विनम्र व्यवहार बनाए रखने की हिदायत दी। उन्होंने कहा, “महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालु सात्विक माहौल की उम्मीद करते हैं। उनके साथ ऐसा आचरण किया जाए जिससे उनकी भावनाएं आहत न हों।”

Ad Image

सुविधाओं का निरीक्षण और बसों को हरी झंडी

Ad Image

तीनों अधिकारियों ने अस्थायी बस अड्डे पर उपलब्ध सुविधाओं जैसे रूट चार्ट, किराया सूची, सहायता केंद्र, मेडिकल सेवाएं और अग्निशमन व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसके पश्चात, उन्होंने तीर्थयात्रियों को लेकर जाने वाले बसों, टेम्पो और ई-रिक्शा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

Ad Image
Ad Image

अस्थायी बस अड्डे की विशेष सुविधाएं

क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी शिखर ओझा ने जानकारी दी कि यह अस्थायी बस अड्डा तीर्थयात्रियों की जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। यहां पर रूट चार्ट, किराया सूची, चिकित्सा सहायता और आपातकालीन सेवाओं जैसी व्यवस्थाएं उपलब्ध हैं।

Ad Image
Ad Image

एडीजी ने उम्मीद जताई कि सभी अधिकारी, कर्मचारी, वाहन चालक और अन्य सहयोगी श्रद्धालुओं के प्रति सेवा भाव दिखाते हुए अपनी संस्कृति और परंपरा का आदर्श उदाहरण प्रस्तुत करेंगे।

Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment