Home वाराणसी बिहार की छात्रा की संदिग्ध मौत: वाराणसी पुलिस कमिश्नर ने गठित की एसआईटी, अफवाह फैलाने वाला नेता अरेस्ट

बिहार की छात्रा की संदिग्ध मौत: वाराणसी पुलिस कमिश्नर ने गठित की एसआईटी, अफवाह फैलाने वाला नेता अरेस्ट

by Bhadaini Mirror
0 comments

वाराणसी,भदैनी मिरर। जवाहर नगर एक्सटेंशन (दुर्गाकुंड) गुरुधाम में रहकर नीट परीक्षा की तैयारी करने वाली छात्रा स्नेहा सिंह की संदिग्ध परिस्थिति में हुई मौत मामले में वाराणसी पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने विशेष जांच कमेटी गठित कर दी है. बिहार के सासाराम निवासी परिजनों ने छात्रा की मौत के बाद तरह-तरह के आरोप लगाए थे. पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (पहले ट्वीटर) पर पोस्ट कर निष्पक्ष जांच की मांग की थी. उधर, भेलूपुर पुलिस ने अफवाह फैलाने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.

Ad Image
Ad Image

भेलूपुर इंस्पेक्टर विजय कुमार मिश्रा ने बताया कि भ्रामक तथ्य फेसबुक पर पोस्ट करने के आरोप में कंदवा बरईपुर निवासी विनोद यादव उर्फ नेता को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी पर पहले से लंका और मंडुवाडीह में हत्या के प्रयास समेत कई केस दर्ज हैं.गिरफ्तार आरोपी ने फेसबुक पर लिखा था कि ‘लॉज संचालक ने शर्मनाक कर्म करके उसे जान से मारा। लॉज मालिक ने आपराधिक साथियों के साथ मिलकर डेड बॉडी जला दी. बिहार के सासाराम निवासी परिजनों को शव भी नहीं मिल सका. पुलिस पैसा लेकर लॉज के मालिक और उसके अपराधियों बचाने में लगी है. भ्रामक तथ्य सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के आरोप में केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया.

Ad Image
Ad Image

तीन सदस्यीय कमेटी गठित

Ad Image
Ad Image
Ad Image

पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने बताया कि संदिग्ध परिस्थितियों में हुई छात्रा की मृत्यु की जाँच हेतु एस.आई.टी. टीम गठित की गयी है. गर्ल्स हॉस्टल में हुई छात्रा की मृत्यु पर थाना भेलूपुर में केस पंजीकृत कर विवेचनात्मक कार्यवाही की जा रही है. विशेष जांच कमेटी में एडीसीपी काशी जोन टी. सरवणन की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय विशेष जाँच दल का गठन किया गया है. विशेष जाँच दल में सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर डॉ. ईशान सोनी एवं क्राइम ब्रांच प्रभारी मनीष मिश्रा शामिल हैं.

Ad Image
Ad Image

Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment