Home वाराणसी 62 सेकेंड में बनाई 4 एमएम लंबे और 4 एमएम चौड़े हनुमान जी सबसे छोटी पेंटिंग

62 सेकेंड में बनाई 4 एमएम लंबे और 4 एमएम चौड़े हनुमान जी सबसे छोटी पेंटिंग

by Bhadaini Mirror
0 comments

सतीश कुमार ने बताया कि हनुमान जी की यह पेंटिंग वाराणसी के संकट मोचन बाबा का प्रतिरूप है. अक्सर ही वो मन्दिर में दर्शन को जाते है और उन्होंने संकट मोचन बाबा का ध्यान कर उनकी यह सबसे छोटी पेंटिंग को तैयार की है.

Ad Image
Ad Image

देशभर में हनुमान जयंती का उत्सव मनाया जा रहा है. इस उत्सव के बीच हनुमान मंदिरों में भीड़ लगी है. इस बीच हनुमान भक्ति की सबसे अनोखी तस्वीर बाबा विश्वनाथ के शहर बनारस से सामने आई है. BHU के एक स्टूडेंट ने संकट मोचन हनुमान की सबसे छोटी पेंटिंग को तैयार किया है. यह पेंटिंग इतनी छोटी है कि इसे आप अपनी आंखों से ठीक तरीके से देख भी नहीं पाएंगे.

Ad Image
Ad Image

बीएचयू के फाइन आर्ट्स डिपार्टमेंट के गोल्ड मेडलिस्ट छात्र सतीश कुमार ने इस अनोखी हनुमान पेंटिंग को महज कुछ सेकेंड में ही तैयार किया है. जिसकी चर्चा अब हर तरफ हो रही है.

Ad Image
Ad Image
Ad Image

62 सेकेंड में हुआ है तैयार

सतीश कुमार ने बताया कि हनुमान जी की यह पेंटिंग वाराणसी के संकट मोचन बाबा का प्रतिरूप है. अक्सर ही वो मन्दिर में दर्शन को जाते हैं और उन्होंने संकट मोचन बाबा का ध्यान कर उनकी यह सबसे छोटी पेंटिंग को तैयार किया है. 4 एमएम (MM) लंबे और 4 एमएम चौड़े इस पेंटिंग को तैयार करने में सिर्फ 62 सेकेंड का समय लगा है.

Ad Image
Ad Image

बीएचयू गोल्ड मेडलिस्ट सतीश कुमार पटेल ने एक बार फिर सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। उन्होंने संकट मोचन हनुमान जी की अब तक की सबसे छोटी पेंटिग बनाए है। जिनकी माप 4एमएम बताई जा रही है। जी हां, सतीश ने बताया कि यह पेंटिंग संकट मोचन संगीत समारोह में होने वाली चित्रकला प्रदर्शनी में प्रदर्शित किए है। संकट मोचन हनुमान जी की यह पेंटिंग को बनाने में रंग,ब्रश,कागल के साथ 62 सेकेंड का समय लगा। इसके पहले सतीश ने मां दुर्गा की सबसे बड़ी ओर सबसे छोटी भी पेंटिंग बना चुके हैं.

Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment