Home यूपी UP में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे का कहर : अगले दो दिनों में बारिश का अलर्ट! IMD ने बताया कैसा रहेगा आगे का मौसम

UP में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे का कहर : अगले दो दिनों में बारिश का अलर्ट! IMD ने बताया कैसा रहेगा आगे का मौसम

by Ankita Yadav
0 comments

UP Weather Update : उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में कोहरे का कहर जारी है। मौसम विभाग का कहना है कि ठंड से राहत फिलहाल मिलने की कोई संभावना नहीं है। उत्तर प्रदेश में अगले दो दिनों तक बारिश होने की उम्मीद जताई गई है।

Ad Image
Ad Image

घने कोहरे से यातायात प्रभावित


मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आज बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं, जबकि पूर्वी यूपी में हल्की बारिश होने की संभावना है।

Ad Image

कोहरे और वज्रपात को लेकर अलर्ट

Ad Image


प्रदेश में कई इलाकों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही, मेघ गर्जन और वज्रपात की आशंका भी व्यक्त की गई है। मौसम विभाग ने पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश और बौछारों की संभावना जताई है।

Ad Image
Ad Image
Ad Image

आने वाले दिनों का पूर्वानुमान


मौसम विभाग ने महाकुंभ के दौरान अगले सात दिनों का पूर्वानुमान जारी किया है। 13 से 19 जनवरी तक ठंड और कोहरे का प्रकोप बना रहेगा। विभाग के अनुसार, मुजफ्फरनगर, इटावा और बुलंदशहर में सबसे कम न्यूनतम तापमान 7.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

Ad Image
Ad Image

तेज हवाओं और भारी बारिश की संभावना


बुधवार और गुरुवार को तेज हवाओं के साथ भारी बारिश होने की आशंका जताई गई है। बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, आगरा और फिरोजाबाद सहित कई जिलों में बिजली गिरने और बादलों के गरजने की संभावना है।

Ad Image

जिलावार कोहरे का प्रभाव


गोरखपुर, संतकबीरनगर, देवरिया, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, और बलरामपुर समेत कई जिलों में घने कोहरे की संभावना है। लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, अमेठी और सुल्तानपुर सहित अन्य जिलों में भी घना कोहरा छाने का अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग का कहना है कि 17 से 20 जनवरी के बीच मौसम साफ हो सकता है, लेकिन अगले कुछ दिनों तक ठंड और कोहरे का असर बरकरार रहेगा।

Social Share

You may also like

Leave a Comment