Home होम महाशिवरात्रि पर 14 लाख से अधिक शिवभक्त आयेंगे काशी : 46.30 घंटे तक दर्शन देंगे बाबा विश्वनाथ, नहीं होगी सप्तऋषि और शृंगार आरती

महाशिवरात्रि पर 14 लाख से अधिक शिवभक्त आयेंगे काशी : 46.30 घंटे तक दर्शन देंगे बाबा विश्वनाथ, नहीं होगी सप्तऋषि और शृंगार आरती

by Ankita Yadav
0 comments

वाराणसी। महाशिवरात्रि के अवसर पर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं को 46.30 घंटे तक दर्शन का अवसर मिलेगा। 26 फरवरी को तड़के 2.30 बजे मंगला आरती के बाद मंदिर के कपाट भक्तों के लिए खोल दिए जाएंगे। यह क्रम 28 फरवरी की रात 1 बजे तक जारी रहेगा। इस दौरान बाबा विश्वनाथ केवल 1.5 घंटे का विश्राम करेंगे।

Ad Image
Ad Image

सप्तऋषि और शृंगार आरती नहीं होगी

महाशिवरात्रि के दिन सप्तऋषि और शृंगार आरती का आयोजन नहीं किया जाएगा। इसी दौरान 26 फरवरी की रात मंदिर परिसर में आठ घंटे तक बाबा के विवाहोत्सव की रस्में पूरी की जाएंगी। इस दौरान विशेष पूजन और भव्य शृंगार किया जाएगा।

Ad Image

श्रद्धालुओं की भारी भीड़ की संभावना

Ad Image

इस पावन अवसर पर मंदिर में 14 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के दर्शन करने की उम्मीद है। ऐसे में बाबा विश्वनाथ बिना रुके दो दिन तक भक्तों को दर्शन देंगे। आरती और पूजन की व्यवस्था में बदलाव किया गया है, और गर्भगृह पूरी रात खुला रहेगा।

Ad Image
Ad Image
Ad Image

मंदिर प्रशासन ने की विशेष तैयारियां

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) विश्वभूषण मिश्र ने बताया कि 26 फरवरी को अलसुबह 2.30 बजे मंगला आरती होगी, जिसके तुरंत बाद आम श्रद्धालुओं के लिए मंदिर के कपाट खोल दिए जाएंगे। इसके बाद लगातार दर्शन की सुविधा मिलेगी।

Ad Image
Ad Image

अखाड़ों की पेशवाई समय से पहले निकलेगी

Ad Image

महाशिवरात्रि पर बढ़ती भीड़ को देखते हुए अखाड़ों की पेशवाई इस बार एक घंटे पहले निकलेगी। आमतौर पर यह यात्रा सुबह 6 बजे निकलती है, लेकिन इस बार पांच अखाड़े सुबह 5 बजे श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचकर दर्शन करेंगे। यह दर्शन प्रक्रिया 2 से 3 घंटे तक चलेगी।

प्रशासन और अखाड़ों के बीच समन्वय

एडीएम सिटी आलोक वर्मा ने पुलिस अधिकारियों संग बैठक कर अखाड़ों से चर्चा की। जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेम गिरि ने बताया कि महाकुंभ से लौटने के बाद महाशिवरात्रि के अवसर पर बाबा के दर्शन के लिए हनुमान घाट से पेशवाई सुबह 6 बजे निकलती थी। प्रशासन की अपील पर इस बार यह यात्रा सुबह 5 बजे निकाली जाएगी।

Social Share

You may also like

Leave a Comment