वाराणसी। वाराणसी कैन्ट के विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने बुधवार को गुरुधाम स्थित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय जनसंपर्क कार्यालय में जनसुनवाई की। सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक चली इस जनसुनवाई में सैकड़ों लोगों ने अपनी समस्याएं बताई। विधायक ने सभी शिकायतों को गंभीरता से सुना और संबंधित विभागों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए।
जनसुनवाई के दौरान रामनगर निवासी अनिल कुमार वाल्मीकि ने अपने बिजली बिल में गड़बड़ी की शिकायत की, जिस पर विधायक ने यूपीपीसीएल के एक्सईएन को तुरंत समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया। निराला नगर, शिवपुरवा के आनंद तिवारी ने सीवर जाम की समस्या उठाई।
विधायक ने जलकल महाप्रबंधक को तत्काल सीवर की सफाई कराने के निर्देश दिए। गोदौलिया से आए दुकानदारों ने रोपवे परियोजना के कारण अपनी दुकानों के टूटने और आजीविका पर आए संकट की बात रखी।
इस पर विधायक ने आयुक्त, वाराणसी से जनहित को ध्यान में रखकर समस्या का समाधान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। पुराना रामनगर निवासी धन्नो देवी ने बताया कि उनकी भूमि पर महेश यादव द्वारा जबरन प्रधानमंत्री आवास का निर्माण कराया जा रहा है। इस पर विधायक ने डूडा के परियोजना अधिकारी को मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया।
जनसुनवाई में विधायक सौरभ श्रीवास्तव का सहयोग करने के लिए कुशाग्र श्रीवास्तव, अभिषेक और वैभव उपस्थित रहे।