15
वाराणसी, भदैनी मिरर। हाथी बाजार (जंसा) में बदमाशों ने दहशत फैलाने के लिए कई राउंड फायरिंग कर दी. गनीमत रही कि ऑफिस के बाहर से चलाई गई गोली किसी को लगी नहीं. सूचना मिलते ही एडीसीपी गोमती जोन आकाश पटेल सहित फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची.
प्रारंभिक सूचना के मुताबिक हाथी बाजार में पूर्व प्रधान मनीष ठाकुर का कार्यालय है. बुधवार की शाम अचानक अपाचे बाइक सवार दो बदमाश पहुंच कर ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे. उस समय कार्यालय में मनीष ठाकुर के भाई प्रॉपर्टी डीलर मनोज सिंह अपने मित्रों संग बैठे थे. गोली चलने की आवाज सुनकर भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए.
बदमाशों द्वारा चलाई गई गोली कार्यालय पर लगे शीशे पर लगते हुए अंदर जाकर एक मोबाइल फोन पर लगी. संयोग था कि गोली किसी को लगी नही. एडीसीपी आकाश पटेल सहित पुलिस बल और फरेंसिक टीम मौके पर है. पुलिस पुरानी रंजिश के अलावा प्रॉपर्टी विवाद से मामले को जोड़कर देख रही है. पुलिस गोली चलाने वाले बदमाशों की तलाश में जुट गई है.