Home वाराणसी महाशिवरात्रि : CP और जिलाधिकारी ने किया मार्कण्डेय महादेव मंदिर का निरीक्षण, मेला क्षेत्र और घाट का भ्रमण कर व्यवस्थाओं को परखा

महाशिवरात्रि : CP और जिलाधिकारी ने किया मार्कण्डेय महादेव मंदिर का निरीक्षण, मेला क्षेत्र और घाट का भ्रमण कर व्यवस्थाओं को परखा

by Ankita Yadav
0 comments

वाराणसी। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल,जिलाधिकारी एस राजलिंगम और अपर पुलिस कमिश्नर डॉ एस चिनप्पा ने महाशिवरात्रि की तैयारियों को लेकर मार्कण्डेय महादेव मंदिर का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सभी अधिकारियों ने मंदिर के आसपास के क्षेत्र,महाशिवरात्रि पर लगने वाले मेला क्षेत्र और घाट का भ्रमण कर व्यवस्थाओं को परखा और मंदिर के मुख्य पुजारी से बातचीत कर आवश्यक जानकारी ली।

Ad Image
Ad Image

मार्कंडेश्वर मंदिर के आसपास की क्षेत्रों की मल्टीपल साफ सफाई के लिए डीपीआरओ को सफाई कार्मिकों और सुपरवाइजर्स की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए गए। मंदिर परिसर और गेट के बाहर महिला पुलिस कर्मियों और मंदिर प्रबंधन समिति को अपने वालंटियर की तैनाती के निर्देश दिए गए। मंदिर के बाहर जिगजैग बैरिकेटिंग और श्रद्धालुओं की सुगम आवाजाही के मद्देनजर निर्माणाधीन सड़क एवम अन्य खराब मार्गों पर राबिश गिराकर समतलीकरण कार्य कराने के निर्देश पीडब्ल्यूडी को दिए गए।

Ad Image
Ad Image

घाट पर डीप वाटर बैरिकेटिंग,जे टी लगवाने,चेंजिंग रूम,मोबाइल टॉयलेट और पीने के पानी की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया।इसके अलावा घाट जल पुलिस चौकी स्थापित करने के निर्देश दिए गए।

Ad Image
Ad Image
Ad Image

श्रद्धालुओं के जूते और चप्पल की सुरक्षा हेतु क्लॉक रूम/लॉकर रूम की व्यवस्था सुनिश्चित कराना।अतिरिक्त मजिस्ट्रेटों की तैनाती करने के निर्देश। इस मौके पर सीडीओ हिमांशु नागपाल, एडीएम विपिन कुमार,डीसीपी चंद्रकांत मीणा,अपर नगर आयुक् सविता यादव , एसडीएम सार्थक अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Ad Image
Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment