Home यूपी महाकुंभ 2025: लालू और ममता के बयान पर सीएम योगी का पलटवार, बोले- सनातन धर्म का अपमान…

महाकुंभ 2025: लालू और ममता के बयान पर सीएम योगी का पलटवार, बोले- सनातन धर्म का अपमान…

by Ankita Yadav
0 comments

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ 2025 को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) और विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि विपक्ष जनता में भ्रम फैलाने का प्रयास कर रहा है, जिसका उद्देश्य करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था को ठेस पहुंचाना है। उन्होंने महाकुंभ को सनातन संस्कृति का प्रतीक बताते हुए कहा कि यह किसी एक सरकार का नहीं, बल्कि सम्पूर्ण हिंदू समाज का आयोजन है।

Ad Image
Ad Image

महाकुंभ को लेकर विपक्ष के रवैये पर उठाए सवाल

सीएम योगी ने कहा कि सपा और अन्य विपक्षी दलों ने महाकुंभ के आयोजन का लगातार विरोध किया है। उन्होंने ममता बनर्जी और लालू प्रसाद यादव के हालिया बयानों का हवाला देते हुए कहा कि ये नेता महाकुंभ को अपमानित करने की कोशिश कर रहे हैं।

Ad Image
Ad Image

उन्होंने स्पष्ट कहा, “अगर सनातन संस्कृति को मानना अपराध है, तो हम हर बार यह अपराध करेंगे।” महाकुंभ की गरिमा को ठेस पहुंचाने वालों को मिलेगा जवाब

Ad Image
Ad Image
Ad Image

सीएम योगी ने जोर देकर कहा कि महाकुंभ में केवल एक समुदाय ही नहीं, बल्कि संपूर्ण समाज की आस्था जुड़ी हुई है। इसे बदनाम करने वालों को करारा जवाब मिलेगा। उन्होंने कहा कि महाकुंभ केवल भारत में ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में अपनी पहचान रखता है। विपक्षी दलों के इस आयोजन पर सवाल उठाने को उन्होंने महज राजनीतिक हथकंडा करार दिया।

Ad Image
Ad Image

हिंदी-उर्दू विवाद पर भी साधा निशाना

महाकुंभ को लेकर अपनी बात रखने के दौरान मुख्यमंत्री ने हिंदी और उर्दू के मुद्दे पर भी विपक्ष पर हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष अपने निजी स्वार्थों के लिए उर्दू को बढ़ावा देने की राजनीति कर रहा है।

Ad Image

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट किया कि महाकुंभ सनातन धर्म की पहचान और भारतीय संस्कृति की अमूल्य धरोहर है। उन्होंने कहा कि विपक्ष मिथ्या प्रचार कर इस भव्य आयोजन की गरिमा को ठेस पहुंचाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन जनता इन्हें जवाब देगी।

Social Share

You may also like

Leave a Comment