Home वाराणसी महाशिवरात्रि पर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा और आरती का समय निर्धारित, जानें क्या है टाइमिंग

महाशिवरात्रि पर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा और आरती का समय निर्धारित, जानें क्या है टाइमिंग

by Ankita Yadav
0 comments

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास ने 26 फरवरी, 2025 को महाशिवरात्रि पर्व पर पूजा-आरती के लिए समय सारिणी निर्धारित कर दी है‌। मंदिर के सीईओ श्री विश्व भूषण ने बताया कि महाशिवरात्रि पर प्रातः 3:15 बजे मंगला आरती समाप्त होने के बाद प्रातः 3:30 बजे से मंदिर दर्शनार्थियों के लिए खुल जाएगा। महाशिवरात्रि पर रात्रि में होने वाली चारों पहर की आरती के दौरान भी श्री काशी विश्वनाथ महादेव का झांकी दर्शन सतत चलता रहेगा। महाशिवरात्रि पर्व पर होने वाली पूजा आरती की समय- सारणी निम्नलिखित है।

Ad Image
Ad Image
  1. मंगला आरतीः

प्रातः 2:15 बजे पूजा आरम्भ होगी।
प्रातः 3:15 बजे आरती समाप्त होगी।
प्रातः 3:30 बजे मंदिर दर्शनार्थियों के लिए खुलेगा।

Ad Image
  1. मध्याहन भोग आरतीः
Ad Image

प्रातः 11:40 बजे पूजा आरम्भ होगी।
मध्यान्ह् 12:20 बजे पूजा समाप्त होगी।

Ad Image
Ad Image
Ad Image
  1. चारों प्रहर की आरतीः

प्रथम प्रहर- रात्रि 9:30 बजे शंख बजेगा एवं पूजा की तैयारी होगी तथा झांकी दर्शन सतत् चलता रहेगा।

Ad Image
Ad Image

रात्रि 10:00 बजे से आरती प्रारम्भ होकर रात्रि 12:30 बजे समाप्त होगी।

Ad Image

द्वितीय प्रहर- रात्रि 01:30 बजे से आरती प्रारम्भ होकर रात्रि 02:30 बजे समाप्त होगी तथा झांकी दर्शन सतत् चलता रहेगा।

तृतीय प्रहर- प्रातः 03:30 बजे से आरती प्रारम्भ होकर प्रातः 04:30 बजे समाप्त होगी तथा झांकी दर्शन सतत् चलता रहेगा।

चतुर्थ प्रहर- प्रातः 05:00 बजे से आरती प्रारम्भ होकर प्रातः 06:15 बजे समाप्त होगी तथा झाँकी दर्शन सतत् चलता रहेगा।

Social Share

You may also like

Leave a Comment