वाराणसी। काशी में तमिल संस्कृति और परंपरा के संगम को समर्पित काशी तमिल संगमम 3.0 के तहत तमिलनाडु से आए स्वयं सहायता समूह, मुद्रा ऋण लाभार्थी और प्रचारकों का वाराणसी रेलवे स्टेशन पर भव्य स्वागत किया गया।
ढोल-नगाड़ों और पुष्प वर्षा से हुआ स्वागत
बनारस रेलवे स्टेशन पर आगंतुकों का तिलक और पुष्पमाला पहनाकर पारंपरिक तरीके से अभिनंदन किया गया। इस दौरान ढोल-नगाड़ों की गूंज और पुष्प वर्षा से माहौल पूरी तरह सांस्कृतिक उल्लास से भर उठा।
जिला प्रशासन रहा आयोजन में अग्रणी
स्वागत समारोह की आगवानी जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या और जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने की। उन्होंने अतिथियों का काशी की परंपरागत रीति से स्वागत किया और उन्हें काशी के ऐतिहासिक एवं आध्यात्मिक महत्व से परिचित कराया।