Home अपराध ऑनलाइन स्टॉक मार्केट एप के जरिए IIT-BHU के रिसर्च स्कॉलर से साइबर ठगी, खाते से उड़ाए 9.15 लाख

ऑनलाइन स्टॉक मार्केट एप के जरिए IIT-BHU के रिसर्च स्कॉलर से साइबर ठगी, खाते से उड़ाए 9.15 लाख

by Ankita Yadav
0 comments

वाराणसी। ऑनलाइन स्टॉक मार्केट एप के जरिए धोखाधड़ी कर आईआईटी-बीएचयू के रिसर्च स्कॉलर पुष्पेंद्र सिंह से 9.15 लाख रुपये ठग लिए गए। पुष्पेंद्र, जो गुरु रवींद्रनाथ टैगोर अपार्टमेंट में रहते हैं, ने साइबर क्राइम पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

Ad Image
Ad Image

मूल रूप से मथुरा के रहने वाले 35 वर्षीय पुष्पेंद्र ने पुलिस को बताया कि वह 9 दिसंबर 2014 को X-17 आदित्य बिरला फाइनेंशियल क्लब नामक व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े थे। इस ग्रुप की एडमिन अड्याना जोसेफ और सेधुरधनम रवी थे। पुष्पेंद्र पहले प्रसिद्ध स्टॉक ट्रेडर रुचिर गुप्ता से ऑनलाइन ट्रेडिंग की क्लास ले चुके थे, इसलिए उन्होंने समझा कि यह ग्रुप भी उन्हीं से जुड़ा हुआ है।

Ad Image
Ad Image

ग्रुप के सदस्यों द्वारा लगातार शेयर किए जा रहे प्रॉफिट और निवेश के स्क्रीनशॉट देखकर पुष्पेंद्र को विश्वास हो गया। एडमिन ने उन्हें आदित्य बिरला मनी एप डाउनलोड करने का सुझाव दिया। इस एप पर उनका अकाउंट बना और निवेश करने के लिए एक करंट अकाउंट नंबर दिया गया, जिसमें पैसे जमा करने पर वह एप में दिखने लगता था।

Ad Image
Ad Image
Ad Image

पहली बार जब उन्होंने दो बार 23 हजार रुपये निकाले, तो उन्हें भरोसा हो गया कि यह असली प्लेटफॉर्म है। लेकिन धीरे-धीरे, एक महीने के भीतर उन्होंने कुल 9.15 लाख रुपये निवेश कर दिए, जो अंततः ठगी साबित हुआ। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Ad Image
Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment